Jio के सस्ते प्लान आज ही करें रिचार्ज, पाएं 480 रुपये तक का बड़ा फायदा

Jio Recharge Plan हाल ही में जियो ने टैरिफ और डेटा एड-ऑन प्लान में 20 से 21 फीसदी तक का इजाफा किया है। नई कीमतें 1 दिसंबर 2021 से लागू हो रही है। ऐसे जियो ग्राहकों के पास आज सस्ते में जियो प्लान रिचार्ज का आखिरी मौका है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:28 AM (IST)
Jio के सस्ते प्लान आज ही करें रिचार्ज, पाएं 480 रुपये तक का बड़ा फायदा
यह जियो की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है। नई कीमतें 1 दिसंबर 2021 से लागू हो रही है। ऐसे ग्राहक के पास आज यानी 30 नवंबर को सस्ते में जियो रिचार्ज प्लान कराने का आखिरी मौका है। अगर ग्राहक 30 नवंबर की रात 12 बजे से पहले जियो रिचार्ज कराते हैं, तो 480 रुपये तक की बचत कर पाएंगे। बता दें कि हाल ही में जियो की तरफ से अपने टैरिफ और डेटा एड-ऑन प्लान में 20 से 21 फीसदी तक का इजाफा किया गया है।

किस प्लान पर होगी 480 रुपये तक की बचत 

जियो के सालाना प्लान में सबसे ज्यादा 480 रुपये की बचत होगी। मौजूदा वक्त में जियो का सालाना रिचार्ज प्लान 2399 रुपये में आता है, जो 1 दिसंबर यानी कल से 2879 रुपये में आएगा। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं।

इन प्लान में हुआ बदलाव 

अगर ग्राहक आज डेली 1जीबी डेटा प्लान रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें 30 रुपये का फायदा होगा। यह प्लान 149 रुपये में आता है, जिसके लिए 1 दिसंबर के बाद 179 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह प्लान 24 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में डेली 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

अगर जियो ग्राहक न्यूनतम डेली 2 जीबी डेटा प्लान आज रिचार्ज कराते हैं, तो उन्हें 50 रुपये का फायदा होगा।  डेली 2 जीबी डेटा प्लन न्यूनतम 249 रुपये में आत है, जो 1 दिसंबर से 299 रुपये में आएगा। इस प्लान में डेली 2GB डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली 200 एसएमएस ऑफर किए जाएंगे।

रिलायंस जियो के डाटा एड-ऑन प्लान्स को आज रिचार्ज कराने पर अधिकतम 50 रुपये का फायदा होगा। बता दें कि Jio का 51 रुपये वाला डेटा एड-ऑन प्लान 1 दिसंबर से 61 रुपये में आएगा। वही 101 रुपये वाला प्लान 121 रुपये में आएगा। जबकि Jio के 50 जीबी वाले डेटा प्लान के लिए 301 रुपये की जगह 251 रुपये देने होंगे।

chat bot
आपका साथी