Realme XT की पहली सेल थोड़ी देर में शुरू, मिल रहे हैं ये खास ऑफर्स

Realme XT भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है..

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 08:25 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 11:50 AM (IST)
Realme XT की पहली सेल थोड़ी देर में शुरू, मिल रहे हैं ये खास ऑफर्स
Realme XT की पहली सेल थोड़ी देर में शुरू, मिल रहे हैं ये खास ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme XT को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल Flipkart और Realme के आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित की जा रही है। ये भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये भी है कि ये कंपनी का तीसरा ऐसा स्मार्टफोन है जिसके बैक में चार कैमरे दिए गए हैं। इससे पहले Realme 5, Realme 5 Pro को भी क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था। Realme XT के बाद Realme XT Pro को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के भी कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं।

Realme XT: कीमत और ऑफर्स
Realme XT को भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन 4GB+64GB, 6GB+64GB और 8GB+128GB के साथ लॉन्च किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन्स पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 15,999 है, जबकि इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 और इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 18,999 रखी गई है। इस स्मार्टफोन को आज कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme XT पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Paytm UPI के जरिए पेमेंट करने पर Rs 2,000 का कैशबैक ऑफर किया जाएगा। Paytm First मेंबर्स को Rs 20,000 तक का बेनिफिट्स भी ऑफर किया जाएगा। पहले 64,000 खरीदारों को Rs 5,750 के बेनिफिट्स Reliance Jio की तरफ से भी ऑफर किए जा रहे हैं। Reliance Jio की तरफ से यूजर्स को 4.2TB डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूजर्स को नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर की जा रही है।

Realme XT: फीचर्स
Realme XT में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है और ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 सिस्टम ऑन चिप प्रोसेसर पर काम करता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी ऑफर किया जा रहा है।

Realme XT के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में Realme 5 सीरीज की तरह ही क्वॉड कैमरा सेट अप दिया गया है। इसके बैक में 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Bright GW1 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा बैक में तीन और रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme XT को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी 20W के VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 पर काम करता है।

chat bot
आपका साथी