Realme X9 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, 4,500mAh की बैटरी और तीन कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च

Realme का अगामी X9 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है। टेक टिप्स्टर Arsenal के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच के सैमसंग E3 सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा अगामी फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:17 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:17 AM (IST)
Realme X9 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, 4,500mAh की बैटरी और तीन कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च
Realme के स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme का नया डिवाइस Realme X9 Pro काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब टेक टिप्स्टर Arsenal ने वीबो पर इस अगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रियलमी एक्स 9 प्रो की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर Arsenal ने वीबो पर अपकमिंग Realme X9 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लीक की है। टिप्स्टर के अनुसार, यह स्मार्टफोन 6.55 इंच के सैमसंग E3 सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन होगी। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 870 प्रोसेसर, LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

कैमरे की बात करें तो Realme X9 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 50MP का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP ब्लैक-व्हाइट सेंसर होगा। जबकि इस फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

Realme X9 Pro स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को फोन में डुअल स्पीकर और डॉल्बी साउंड का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Realme X9 Pro की संभावित कीमत

टेक टिप्स्टर Arsenal की मानें तो कंपनी Realme X9 Pro स्मार्टफोन की कीमत 2,699 चीनी युआन यानी करीब 30,900 रुपये रखेगी। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। जबकि इसके अपग्रेडेड मॉडल यानी 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 34,345 रुपये) रखी जा सकती है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि रियलमी ने पिछले साल Realme X7 Pro को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। Realme X7 Pro स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट है। इस डिवाइस में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही हैंडसेट में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 64MP का सोनी IMX 686 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो और चौथा 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी