Realme X2 Pro Blind Order Sale 18 नवंबर को होगा आयोजित, Rs 1,000 में बुक करें फोन

Realme X2 Pro कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 08:58 AM (IST)
Realme X2 Pro Blind Order Sale 18 नवंबर को होगा आयोजित, Rs 1,000 में बुक करें फोन
Realme X2 Pro Blind Order Sale 18 नवंबर को होगा आयोजित, Rs 1,000 में बुक करें फोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme X2 Pro को अगले सप्ताह 20 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस प्रीमियम स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही ब्लाइंड सेल आयोजित की जा रही है। ये ब्लाइंड सेल 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी। Realme X2 Pro के साथ कंपनी 20 नवंबर को Realme 5s को भी लॉन्च करने वाली है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आ चुके हैं। यही नहीं, इन दोनों स्मार्टफोन्स के कई फीचर्स भी सोशल मीडिया के जरिए टीज की जा चुकी है। Realme X2 Pro कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है।

ब्लाइंड ऑर्डर करने वाले हर ग्राहक को लॉन्च को पहली सेल से पहले ये स्मार्टफोन दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए लिमिट तय की है, केवल 855 यूजर्स को ही ये स्मार्टफोन लॉन्च से पहले मिलेगा। Realme X2 Pro को ब्लाइंड ऑर्डर करने के लिए यूजर्स को Rs 1,000 की एडवांस बुकिंग अमाउंट अदा करनी होगी। इसके बाद 20 से लेकर 21 नवंबर के बीच यूजर्स को बांकि की राशि अदा करनी होगी। Realme X2 Pro का लॉन्च इवेंट 20 नवंबर के दिन के 12 बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जाएगा।

Realme X2 Pro के अब तक सामने आए फीचर्स की बात करें तो इसे 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रीमियम स्मार्टफोन है, इसे 12GB तक के रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। ये 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी