Realme X भारत में अलग फीचर्स और ₹18,000 रुपये की कीमत में हो सकता है लॉन्च

Realme के CEO माधव सेठ ने जानकारी दी है कि ये जरूरी नहीं है कि Realme X को चीन में जिन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है उन्हीं के साथ भारत में लॉन्च किया जाए

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Sun, 19 May 2019 12:11 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 12:11 PM (IST)
Realme X भारत में अलग फीचर्स और ₹18,000 रुपये की कीमत में हो सकता है लॉन्च
Realme X भारत में अलग फीचर्स और ₹18,000 रुपये की कीमत में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Realme X को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह फोन भारत में अलग स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी के CEO माधव सेठ ने दी है। उन्होंने कहा है कि ये जरूरी नहीं है कि Realme X को चीन में जिन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है उन्हीं के साथ भारत में लॉन्च किया जाए। साथ ही फोन की कीमत में बात करते हुए कहा कि फोन को लगभग 18,000 रुपये में पेश किया जाएगा।

#realmeX may not necessarily launch at the same specs in India.

We are planning to have an #realmeXIndian version and

pricing maybe around 18k.

Apart from Garlic and Onion, 😊

we will also have one more special variant for India.👍

RT and Guess?

— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) 18 May 2019

इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि Realme X का भारतीय वर्जन तीसरा स्पेशल वेरिएंट होगा। इससे पहले गार्लिक और ओनियन स्पेशल वेरिएंट पेश किए जा चुके हैं। वैसे तो अभी Realme X के भारतीय वर्जन के फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन चीन में लॉन्च हुए Realme X के फीचर्स की जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

Realme 3 भी Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी Realme 3 को खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां

Realme X के फीचर्स: इसमें 6.53-इंच फुल एचडी प्लस एज-टू-एज एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की ड्यूराबिलिटी के लिए कंपनी ने सफायर ग्लास का इस्तेमाल किया है। Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। वहीं, इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।

यह ColorOS पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह कैमरा AI, नाइट-मोड, स्लो-मोशन वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। कंपनी ने Sony IMX471 सेंसर का इस्तेमाल किया है।

Realme के दूसरे स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Realme 2 Pro और Realme U1 मिड रेंज के एक बेहतर स्मार्टफोन माने जाते हैं। इन दोनों मिड रेंज के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy S10+ Olympic Games Edition लॉन्च, फ्री मिलेंगे Galaxy Buds

ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh के साथ Vivo Y3 लॉन्च, जानें कीमत

Apple के नए iPhones को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ किया जाएगा पेश!

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी