20000 रु की रेंज में 8GB रैम के साथ Realme 2 Pro हो सकता है लॉन्च, Mi A2 से होगा मुकाबला

Realme के सीईओ माधव सेठ ने बताया था कि इस फोन को 10 से 20 हजार रुपये की रेंज में पेश किया जेगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Xiaomi Mi A2 और Redmi Note 5 Pro से हो सकती है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:54 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:30 AM (IST)
20000 रु की रेंज में 8GB रैम के साथ Realme 2 Pro हो सकता है लॉन्च, Mi A2 से होगा मुकाबला
20000 रु की रेंज में 8GB रैम के साथ Realme 2 Pro हो सकता है लॉन्च, Mi A2 से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की कंपनी ओप्पो का सब-ब्रैंड Realme 27 सितंबर को भारत में एक नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन का नाम Realme 2 Pro है। कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से Realme 2 Pro के बारे में बताना शुरू कर दिया गया है। इस फोन के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है। यहां इस फोन के मुख्य फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। हाल ही में Realme के सीईओ माधव सेठ ने बताया था कि इस फोन को 10 से 20 हजार रुपये की रेंज में पेश किया जेगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Xiaomi Mi A2 और Redmi Note 5 Pro से हो सकती है।

Realme 2 Pro के संभावित फीचर्स:

Realme 2 Pro का इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे हैं। कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि इस फोन में Realme 1 के मुकाबले डाउनग्रेड हार्डवेयर दिया गया है। इसी के चलते ही कंपनी ने इस फोन का काफी प्रचार किया। इससे यह पता चला कि फोन में पहले से बेहतर हार्डवेयर दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो Realme 2 Pro में ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन काफी हद तक Oppo F9 Pro और Vivo V11 Pro तक दिखता है। जिस तरह Oppo F9 Pro में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई थी। वैसे ही Realme 2 Pro में ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। नाम के अलावा दोनों में कोई अंतर नहीं है।

इसके इंटरनल हार्डवेयर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर दिया गया होगा। साथ ही 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई होगी। वहीं, 64 और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी। इस फोन का प्रीमियम वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होने की उम्मीद है। वहीं, अगर Realme 1 की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,000 रुपये के अंदर लॉन्च किया गया था। यह पहली कंपनी है जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वरिएंट को कम कीमत में लॉन्च किया है। अब कंपनी एक बार फिर अपना ट्रेंड दोहराने जा रही है। Realme 2 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 20,000 रुपये की रेंज में पेश किया जा सकता है।

Realme 2 Pro के दूसरे फोन्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा, ग्लास बैक, based Color OS पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो और दमदार बैटरी दी गई होगी।

Realme 2 बनाम Realme 2 Pro: जानें अंतर

Realme 2 एक किफायती यानी बजट हैंडसेट है। जबकि Realme 2 Pro मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। Realme 2 को स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, Realme 2 Pro को स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। रैम की बात करें तो Realme 2 में 3 जीबी और 4 जीबी रैम दी गई है। तो Realme 2 Pro में 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी जा सकती है। दोनों ही फोन्स में एक जैसा रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, कहा जा रहा है कि Realme 2 Pro को बेहतर सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।

Xiaomi Mi A2:

कीमत: 16,999 रुपये

यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। यह फोन (2.2 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स और 1.8 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स) ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। इसमें क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 5 Pro:

कीमत: 14,999 रुपये से शुरू

इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (कीमत: 14,999 रुपये) और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट (कीमत: 16,999 रुपये) दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पर वर्टीकल ड्यूल कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX 486 सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के सोनी IMX 376 सेंसर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:

BSNL के इस लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में मिलेगा 477.3GB डाटा, रिलायंस जियो की छुट्टी

Nokia 5.1 Plus आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, जल्द होगा कीमत का खुलासा

जियो ने एयरटेल को छोड़ा पीछे, नए iPhones के लिए सबसे पहले लाया eSIM सपोर्ट

chat bot
आपका साथी