Realme Narzo 50i होगा कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, इस सप्ताह भारतीय बाजार में देगा दस्तक

Realme Narzo 50i स्मार्टफोन को सबसे सस्ता नार्जो फोन बताया जा रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस डिवाइस की कीमत 8000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। फिलहाल फीचर को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:31 PM (IST)
Realme Narzo 50i होगा कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, इस सप्ताह भारतीय बाजार में देगा दस्तक
Realme Narzo स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) 24 सितंबर को आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट में नार्जो 50आई (Realme Narzo 50i) और नार्जो 50ए (Realme Narzo 50A) को लॉन्च करने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले नार्जो 50आई को कंपनी का सबसे सस्ता नार्जो स्मार्टफोन बताया जा रहा है। साथ ही नार्जो 50 सीरीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना भी शुरू कर दिया गया है। आइए जानते हैं नार्जो 50आई और नार्जो 50ए की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Realme Narzo 50A और Narzo 50i की संभावित स्पेसिफिकेशन

रियलमी नार्जो 50ए के टीजर को देखने से पता चलता है कि इस डिवाइस के रियर पैनल पर चौकोर शेप का कैमरा सिस्टम होगा, जबकि इसके फ्रंट में 8MP का नॉच कैमरा और एलसीडी डिस्प्ले पैनल मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 50MP का AI लेंस और दो 2MP के सेंसर दिए जा सकते है। वहीं, यह डिवाइस 4GB/64GB स्टोरेज और 4GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी नार्जो 50आई की बात करें तो इसके फीचर के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Realme Narzo 50i की संभावित कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने नार्जो 20ए और 30ए स्मार्टफोन की कीमत क्रमश : 8,499 रुपये और 8,999 रुपये रखी थी। कयास लगाएं जा रहे हैं कि अपकमिंग रियलमी नार्जो 50आई की कीमत भी 8000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Realme GT

रियलमी ने पिछले महीने अगस्त में Realme GT स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन की भारत में शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी है। फीचर की बात करें तो Realme GT स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 888 5G चिपसेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी