50MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रही है Realme Narzo 50 सीरीज, जारी हुई लॉन्च डेट

Realme Narzo 50 सीरीज़ 24 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है जिसकी पुष्टि कंपनी ने मीडिया इनवाइट से की है। Narzo 50 के साथ कंपनी Realme Band 2 और Realme Smart TV Neo 32-इंच भी इसी इवेंट में लॉन्च करेगी।

By Mohini KediaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:25 PM (IST)
50MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रही है Realme Narzo 50 सीरीज, जारी हुई लॉन्च डेट
यह Realme की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Realme Narzo 50 सीरीज़ 24 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है, जिसकी पुष्टि कंपनी ने मीडिया इनवाइट से की है। Narzo 50 के साथ कंपनी Realme Band 2 और Realme Smart TV Neo 32-इंच भी इसी इवेंट में  लॉन्च करेगी। Realme से Narzo 50 सीरीज में दो फोन लॉन्च करने की उम्मीद है - Realme Narzo 50 और Realme Narzo 50 Pro। लीक से यह भी पता चलता है कि कंपनी Realme Narzo 50A मॉडल पर भी काम कर सकती है। Realme Narzo 50 सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन को भी टीज किया गया है।

Brace yourself for #MightyPerformanceInside with the #realmeNarzo50A!

It features:

👉MediaTek Helio G85 Gaming Processor

👉6000mAh Mega Battery

👉50MP AI Triple Camera

& much more!

Launching at 12:30 PM on 24th September. #realmeNarzo50series https://t.co/W0jOslq4vy pic.twitter.com/tk2yuYBYLg— realme (@realmeIndia) September 17, 2021

Realme Narzo 50 की लॉन्च तारीख

कंपनी ने मीडिया इनवाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की है कि Realme Narzo 50 सीरीज 24 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी। यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। Realme ने Narzo 50 सीरीज के टीज करते हुए एक डेडिकेटेड पेज  प्रकाशित किया है (Realme Narzo 50 launch date)।

Realme Narzo 50 के स्पेसिफिकेशन

इसे 12nm MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित करने के लिए ARM Mali G52 GPU के साथ जोड़ा गया है। Realme Narzo 50 सीरीज़ 6,000mAh की बैटरी पैक कर सकती है, जिसका दावा है कि यह 53 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 48 घंटे कॉलिंग, 111 घंटे Spotify, 26 घंटे व्हाट्सएप और 8 घंटे का गेमिंग प्रदान करती है।

इसके अलावा, Realme Narzo 50 सीरीज को एक "सुपर पावर सेविंग मोड" को इंटीग्रेटेड करने के लिए कहा जाता है, जिसमें फोन 5 प्रतिशत बिजली के साथ 144 घंटे तक कॉल कर सकता है। यह 120 घंटे WhatsApp और 2.6 दिनों का स्टैंडबाय टाइम तक चल सकता है। पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50 mp का मुख्य कैमरा, और दो 2 mp का अतिरिक्त पोर्ट्रेट और मैक्रो लेंस होगा। कैमरा फीचर्स में सुपर नाइटस्कैप मोड शामिल है (Realme Narzo 50 specifications)।

Realme Narzo 50 टीज़र पेज से जुड़े रेंडर से पता चलता है कि फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और पीछे एक रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है जिसमें न केवल तीन सेंसर और फ्लैश होते हैं, बल्कि एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होता है।

chat bot
आपका साथी