Realme GT 2 Pro की लॉन्चिंग आज, ला रहा पहला अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फोन, यहां जानें डिटेल

Realme GT 2 Pro पहला अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फोन होगा जिसे कंपनी की तरफ से 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जा रहा है। Realme GT 2 Pro लॉन्च से पहले काफी चर्चा में है। इसके चर्चा की वजह है फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 09:37 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 10:02 AM (IST)
Realme GT 2 Pro की लॉन्चिंग आज, ला रहा पहला अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फोन, यहां जानें डिटेल
यह Realme GT 2 Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme का नया स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro आज यानी 9 दिसंबर को चीन में लॉन्च हो रहा है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme GT 2 Pro पहला अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फोन होगा, जिसे कंपनी की तरफ से 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जा रहा है। Realme GT 2 Pro लॉन्च से पहले काफी चर्चा में है। इसके चर्चा की वजह है फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

कब होगी भारत में लॉन्चिंग

Realme GT 2 Pro को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से फोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फोन को दिसंबर के आखिरी या फिर जनवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह भारत का पहला अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा। मतलब फोन के फ्रंट में आपको कैमरा नजर नहीं आएगा।

क्या हैं फोन की खूबियां Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की डिजाइन काफी यूनीक है। फोन के रियर में बंपी रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो दिखने में Pixel फोन की तरह नजर आता है। फोन में पहले बेजेल्स का इस्तेमाल किया गया है। यह अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आएगा। Realme GT 2 Pro को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। फोन का टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन में 6.51 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगी। फोन को लेटेस्ट लॉन्च Snapdragon 8 Gen1 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। यह एंड्राइड 12 आधारित स्मार्टफोन होगा, जो Realme UI सपोर्ट के साथ आएगा। Realme GR 2 Pro के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा, जबकि रियर में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा। साथ ही पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

chat bot
आपका साथी