Realme कंपनी लाएगी 30W चार्जिंग सपोर्ट वाली 10,000mAh की पावरबैंक

Realme की ओर से कहा गया कि 10000mAh पावरबैंक को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगता है। यह दोनों डिवाइस USB टाइप-सी और टाइप A पोर्ट चार्ज को सपोर्ट करती है

By Renu YadavEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:09 PM (IST)
Realme कंपनी लाएगी 30W चार्जिंग सपोर्ट वाली 10,000mAh की  पावरबैंक
Realme कंपनी लाएगी 30W चार्जिंग सपोर्ट वाली 10,000mAh की पावरबैंक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द भारत में 10,000mAh की बैटरी लाएगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लीक रिपोर्ट के मुताबिक नए प्रोडक्ट को आगामी 14 जुलाई को Realme C11 स्मार्टफोन के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही दावा किया गया है कि Realme की नई पावरबैंक Dart Charging टेक्नोलॉजी के साथ आएगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग फास्ट को सपोर्ट करेगी। Realme की नई 30W की नई पावरबैंक पुरानी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

इस साल की शुरुआत में 30W पावरबैंक को चीन में पेश किया गया था। इसके अतिरिक्त 30W चार्जिंग पावरबैंक डिवाइस 10W, 15W, 18W और 20W चार्जिंग स्टैंडर्ड के साथ कम्पैटिबल होगी। पावरबैंक के फ्रंट में टेक्सचर फिनिश दिया गया है। पावरबैंक में LED लाइट दी गई है, जो चार्जिंग लेवल को इंडीकेट करती है। Realme की ओर से कहा गया कि 10,000mAh पावरबैंक को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगता है। यह दोनों डिवाइस USB टाइप-सी और टाइप A पोर्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। चीन में इस पावरबैक को 2,115 रुपए में पेश किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Realme पावरबैंक को भारत में इसी प्राइस प्वाइंट में पेश किया जा सकता है। Realme C11 को भारत में आगामी 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% मिलेगा। फोन का रेजोल्यूशन FHD+ है। फोन में कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। फोन के फ्रंट में ड्यूल अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा है। Realme X50 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। फोन में 20x जूम दिया गया है। वहीं 8MP का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। साथ 2MP का माइक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा पोर्ट्रेल लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही 2MP का पोर्ट्रेट लेंस है। 

फोन में Ralme UI बेस्ड एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। Realme X50 Pro 5G में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC दिया है। कंपनी ने फोन में 4200mAh की बैटरी दी है। स्मार्टफोन 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

(Written By- Saurabh Verma)

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी