5000mAh की बैटरी वाले Realme C25Y की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानिए कीमत

Realme C25Y Pre booking Realme C25Y स्मार्टफोन को आज से प्री-बुक किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 27 सितंबर से शुरू होगी। फीचर की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:43 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:43 AM (IST)
5000mAh की बैटरी वाले Realme C25Y की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानिए कीमत
Realme C25Y स्मार्टफोन की फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme C25Y Pre booking: रियलमी सी25वाय (Realme C25Y) कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज यानी 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। रियलमी सी25वाय के बैक में 50MP का कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में बड़ी स्क्रीन और बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर समेत ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर का सपोर्ट मिलेगा।

Realme C25Y की कीमत

Realme C25Y स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम+64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को इस फोन की प्री-बुकिंग करने पर आकर्षक ऑफर और डील मिलेंगी। वहीं, इस फोन की बिक्री 27 सितंबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर शुरू होगी।

Realme C25Y की स्पेसिफिकेशन

Realme C25Y स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.7 प्रतिशत है। इसमें वाटर-ड्रॉप नॉच है। यह स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड Realme R Edition पर काम करता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में Unisoc T610 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Realme C25Y का कैमरा

Realme C25Y स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा है। कंपनी का कहना है कि इस कैमरे से 8160x6144 पिक्सल वाली तस्वीर क्लिक की जा सकती है। साथ ही फोन में 2MP का मैक्रो और ब्लैक-एंड-व्हाइट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा।

Realme C25Y की बैटरी और कनेक्टिविटी

Realme C25Y स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 48 दिन का बैकअप देती है। इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4G VoLTE और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा।

chat bot
आपका साथी