Realme के शानदार ईयरबड्स जल्द भारतीय बाजार में लेंगे एंट्री, मिल सकता है एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट

Realme Buds Q2 जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं। इस अगामी ईयरबड्स को टीज करना भी शुरू कर दिया गया है। यूजर्स को इस ईयरफोन में ANC यानी एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिल सकता है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:02 PM (IST)
Realme के शानदार ईयरबड्स जल्द भारतीय बाजार में लेंगे एंट्री, मिल सकता है एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट
Realme के ईयरबड्स की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड Realme अपने शानदार ईयरबड्स Realme Buds Q2 को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। इस अगामी ईयरबड्स को टीज करना भी शुरू कर दिया गया है। यूजर्स को इस ईयरफोन में ANC यानी एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक Realme Buds Q2 की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।

Realme Buds Q2 की स्पेसिफिकेशन

Realme Buds Q2 पावरफुल बैटरी के साथ आएगा, जो सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैकअप देगी। इसके साथ ही ईयरबड्स में न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा ईयरफोन में शानदार साउंड के लिए 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स बास बूस्ट मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो ईयरबड्स में गेमिंग मोड और चार्जिंग केस में LED इंडिकेटर दिया जा सकता है, जिससे बैटरी लेवल की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Realme Buds Q2 की संभावित कीमत

रियलमी ने अभी तक Realme Buds Q2 की लॉन्चिंग तारीख या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें इस ईयरफोन की कीमत 2000 से 4000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। साथ ही इसे कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

Realme के ये दो स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च

आपको बता दें कि कंपनी रियलमी बड्स क्यू 2 के अलावा Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक दोनों डिवाइस की लॉन्चिंग तारीख की जानकारी नहीं दी गई है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme Narzo 30 स्मार्टफोन 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया जाएगा।

Realme Narzo 30 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

रियलमी नार्जो 30 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद होगी, जो 30वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा अगामी डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी