Realme 8i और Realme 8s स्मार्टफोन जल्द भारत में देंगे दस्तक, कंपनी के CEO ने किया कंफर्म

Realme भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 8s और Realme 8i को लॉन्च करने वाला है। यह जानकारी कंपनी के CEO माधव सेठ (Madhav Seth) ने AskMadhav सीरीज के नए एपिसोड में साझा की है। आइए जानते हैं दोनों फोन की संभावित कीमत और फीचर के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:11 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:11 AM (IST)
Realme 8i और Realme 8s स्मार्टफोन जल्द भारत में देंगे दस्तक, कंपनी के CEO ने किया कंफर्म
Realme 8 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने कुछ समय पहले रियलमी 8 सीरीज के तहत रियलमी 8 (Realme 8), रियलमी 8 प्रो (Realme 8 Pro) और रियलमी 8 5G (Realme 8 5G) को पेश किया था। अब कंपनी जल्द ही इस सीरीज के दो नए डिवाइस रियलमी 8आई (Realme 8i) और रियलमी 8एस (Realme 8s) को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। यह जानकारी कंपनी के CEO माधव सेठ (Madhav Seth) ने AskMadhav सीरीज के नए एपिसोड में साझा की है।

Realme 8s की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार, रियलमी 8एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस डिवाइस में 5G सपोर्ट करने वाले Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह हैंडसेट 6GB / 8GB रैम और 128GB / 256GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो रियलमी 8एस में 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा।

Realme 8i के संभावित फीचर्स

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 8i स्मार्टफोन का वजन 194 ग्राम होगा। इस स्मार्टफोन की बॉडी में ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

पावरबैकअप के लिए Realme 8i स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही यूजर्स को स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Realme 8s और Realme 8i की संभावित कीमत

रियलमी ने अभी तक Realme 8s और Realme 8i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इन दोनों अगामी डिवाइस की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी