Realme 3 Pro का 8GB वेरिएंट जुलाई में हो सकता है लॉन्च, Poco F1 को मिलेगी चुनौती

Realme 3 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710AIE प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर की तरह ही दमदार माना गया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 09:43 AM (IST)
Realme 3 Pro का 8GB वेरिएंट जुलाई में हो सकता है लॉन्च, Poco F1 को मिलेगी चुनौती
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Realme 3 Pro को हाल ही में भारत में Redmi Note 7 Pro के कम्पीटिटर के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में फिलहाल दो स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB+64GB और 6GB+128GB में लॉन्च किया गया है। लीक्ड रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को 8GB वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके 8GB वेरिएंट को 18,000 रुपये के बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इस बजट रेंज में Xiaomi Poco F1 का दबदबा भारतीय बाजार में कायम है, Realme ब्रांड को चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi Redmi के कम्पीटिटर के तौर पर ही पिछले साल लाया गया है।
 
Realme 3 Pro के फीचर्स
 
हाल ही में लॉन्च हुए Realme 3 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। इसमें आपको वाटरड्रॉप या ड्यू ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलता है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन के बैक में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710AIE प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर की तरह ही दमदार माना गया है। इसलिए इसका सही मुकाबाला Poco F1 से होगा। फोन 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
 
Realme 3 Pro के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 3 Pro में 4,045 एमएएच की बैटरी दी गई जो VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। Realme 3 Pro के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
 
chat bot
आपका साथी