पावरफुल बैटरी और पांच कैमरे वाले Poco X3 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स

Poco X3 को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को पांच कैमरे और 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। इसके अलावा यह तीन स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:13 AM (IST)
पावरफुल बैटरी और पांच कैमरे वाले Poco X3 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स
यह दैनिक जागरण की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco X3 इंडियन में मार्केट में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसमें यूजर्स खास फीचर्स के तौर क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जो कि यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का अहसास कराता है। बता दें कि भारत में इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आइए जानते हैं आज शुरू होने वाली सेल और उसमें मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।

Poco X3 की कीमत

Poco X3 के बेस वेरिएंट में 6GB + 64GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 18,499 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन कोबाल्ट ब्लू और शेडो ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

Poco X3 के साथ ऑफर्स

Poco X3 की खरीददारी पर यूजर्स कुछ ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। अगर इसके लिए आप ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सीधे 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है।

Poco X3 के स्पेसिफिकेशन्स

Poco X3 को एंड्राइड 10 आधारित MIUI 12 पर पेश किया गया है और यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो​ कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

इस स्मार्टफोन में यूजर्स को पांच कैमरे मिलेंगे। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में 13MP का वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी