Portronics भारत में लेकर आया ब्लूटूथ रिसीवर और ट्रांसमीटर एडाप्टर, जानें कीमत और फीचर्स

Portronics ने भारतीय बाजार में अपना Auto 14 नाम से एक नया डिवाइस पेश किया है। इस डिवाइस की मदद से किसी भी टीवी सीडी प्लेयर पुराने पीसी वायरलेस हेडफोन स्पीकर और कार के स्टीरियो सिस्टम से आसानी से ऑडियो इनपुट को ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:57 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:58 AM (IST)
Portronics भारत में लेकर आया ब्लूटूथ रिसीवर और ट्रांसमीटर एडाप्टर, जानें कीमत और फीचर्स
यह इस डिवाइस की आधिकारिक फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। डिजिटल एवं पोर्टेबल कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट के दिग्गज Portronics ने भारतीय मार्केट में 'Auto 14' ब्लूटूथ रिसीवर एवं ट्रांसमिटर एडॉप्टर लॉन्च किया है। इस अडॉप्टर का इस्तेमाल करके आप किसी भी टीवी, सीडी प्लेयर और यहां तक कि पुराने पीसी, वायरलैस हैडफोन, स्पीकर और कार के स्टीरियो सिस्टम से भी आसानी से ऑडियो इनपुट को ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे। खास बात है कि इस डिवाइस के माध्यम से आप अपने पुराने और महंगे नॉन ब्लूटूथ डिवाइसेज का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Portronics 'Auto 14' ब्लूटूथ रिसीवर एवं ट्रांसमिटर एडॉप्टर की कीमत पर नजर डालें तो इसे भारत में 1,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यूजर्स इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। यह डिवाइस केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध है। 

Portronics 'Auto 14' ब्लूटूथ रिसीवर एवं ट्रांसमिटर एडॉप्टर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो यह डिवाइस वायरलैस ट्रांसमिटर और रिसीवर का संयोजन है, जिसकी मदद से आप अपने कंटेंट को नॉन- ब्लूटूथ डिवाइस पर आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। ट्रांसमिटिंग मोड, आपके नॉन-ब्लूटूथ डिवाइसेज से ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर में ऑडियो स्ट्रीम करता है। वहीं रिसीविंग मोड आपके फोन या पसंदीदा मीडिया प्लेयर से ऑडियो को आपके वायर्ड-स्पीकर, हैडफोन, कार स्टीरियो सिस्टम, होम थिएटर में स्ट्रीम करता है। 

सहज वायरलैस सेटअप बनाने के अलावा, 'Auto 14' को लेकर कंपनी का दावा है कि यह वायरलैस एडॉप्टर बेहतर एवं स्थायी कनेक्शन के साथ शानदार ऑडियो कनेक्टिविटी और एचडी गुणवत्ता प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2 तकनीक का उपयोग किया गया है जो कि पावर की खपत कम करती है। साथ ही इसकी मदद से डिवाइसेज जल्दी पेयर हो जाते है और यह इस्तेमाल में भी बेहद सहज है। इसे आप हैण्ड्स-फ्री किट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने साथ आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। 

पावर बैकअप के बात करें तो 'Auto 14' में 450mAh की शानदार रीचार्जेबल बैटरी दी गई है जिसे 2 घण्टे में रैपिड चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस आपको 10 घण्टे तक का प्लेटाइम देता है। खास बात है कि उपभोक्ता जब चाहे आसानी से कनेक्शन मोड से दूसरे मोड में जा सकते है।

chat bot
आपका साथी