आ रहा है Poco का नया धाकड़ 5G फोन, 9 नवंबर को होगी लॉन्चिंग, यहां जानें डिटेल

POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर Power Up your fun टैग लाइन के साथ लॉन्चिंग के लिए लिस्ट किया गया है। यह Poco M3 Pro 5G का सक्सेसर स्मार्टफोन होगा जिसे इसी साल मई माह में लॉन्च किया गया था।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 07:46 AM (IST)
आ रहा है Poco का नया धाकड़ 5G फोन, 9 नवंबर को होगी लॉन्चिंग, यहां जानें डिटेल
यह Poco M4 Pro 5G की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Poco का नया 5G स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। कंपनी ने ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि Poco M4 pro 5G स्मार्टफोन को 9 नवंबर की शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार 5.30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। फोन को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग इवेंट को ऑफिशियल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter, सोशल मीडया साइट Faceboo और Youtueb चैनल पर देखा जा सकेगा। POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर Power Up your fun टैग लाइन के साथ लॉन्चिंग के लिए लिस्ट किया गया है। यह Poco M3 Pro 5G का सक्सेसर स्मार्टफोन होगा, जिसे इसी साल मई माह में लॉन्च किया गया था।

Poco M4 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को हाल ही में Geekbench पर मॉडल नंबर “21091116AC” के साथ लिस्ट किया गया था। फोन को MediaTek Dimensity 810 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन Dimensity 700 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि फोन कई अन्य रैम वेरिएंट में आ सकता है। अगर सॉफ्टवेयर की बात करें, तो Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह कंपनी के MIUI कस्टम यूजर इंटरफेस पर काम करेगा। फोन 5G, GSM, WCDMA, LTE, 5GHZ Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GNSS और FM कनेक्टिविटी के साथ आएगा। Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट की मानें, तो POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट लॉन्च Redmi Note 11 सीरीज का री-ब्रांडेड वर्जन होगा।

Redmi Note 11 सीरीज

Redmi Note 11 सीरीज की आज चीन में लॉन्चिंग होनी है। Redmi Note 11 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है।

chat bot
आपका साथी