Poco M3 Pro 5G vs Realme 8 5G: मिड रेंज में कौन-सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट, जानिए यहां

अगर आप Poco M3 Pro 5G और Realme 8 5G में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको दोनों स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देंगे जिससे आप तय कर सकेंगे कौन-सा डिवाइस आपके लिए बेहतर है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:45 PM (IST)
Poco M3 Pro 5G vs Realme 8 5G: मिड रेंज में कौन-सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट, जानिए यहां
Poco M3 Pro 5G vs Realme 8 5G स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने हाल ही में Poco M3 Pro 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत मिड-रेंज में है। वहीं, भारतीय बाजार में इस डिवाइस का सीधा मुकाबला Realme के 5G डिवाइस Realme 8 5G से होगा। आपको बता दें कि दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप इन दोनों डिवाइस में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इस खबर में दोनों की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी डिटेल में मिलेगी। इससे आप तय कर सकेंगे कि आपके लिए दोनों स्मार्टफोन में से कौन-सा बेहतर है।

Poco M3 Pro 5G और Realme 8 5G का डिस्प्ले

सबसे पहले Poco M3 Pro 5G की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ Realme 8 5G में भी 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.5 प्रतिशत है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है।

Poco M3 Pro 5G और Realme 8 5G का प्रोसेसर

कंपनी ने Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन में Mediatek डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए माली- जी57 MC2 जीपीयू मिलेगा। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर Realme 8 5G स्मार्टफोन में भी Mediatek डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ ARM Mali-G57 MC2 जीपीयू दिया गया है।

Poco M3 Pro 5G और Realme 8 5G का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए POCO M3 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दूसरी तरफ Realme 8 5G स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Poco M3 Pro 5G और Realme 8 5G की बैटरी

Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। जबकि Realme 8 5G स्मार्टफोन में भी 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी बैटरी भी 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, दोनों डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Poco M3 Pro 5G और Realme 8 5G की कीमत

Poco M3 Pro 5G की कीमत :- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये

6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये

Realme 8 5G की कीमत :- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये

4GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये

8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये

chat bot
आपका साथी