POCO M2 Pro की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, जानिए कीमत और ऑफर्स

POCO M2 Pro पिछले ​सेल के दौरान कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था और इसे आज एक बार फिर से खरीदने का मौका मिल रहा है

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:19 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 11:06 AM (IST)
POCO M2 Pro की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, जानिए कीमत और ऑफर्स
POCO M2 Pro की फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू, जानिए कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। POCO M2 Pro भारतीय मार्केट में आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और कस्टमर्स इसे एक्सक्लूसिवली Flipkart से खरीद सकेंगे। बता दें कि यह स्मार्टफोन अपनी कीमत और फीचर्स को लेकर यूजर्स के बीच इतना लोकप्रिय है कि पिछली सेल में कुछ ही समय में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। तो ऐसे में जो यूजर्स इसे नहीं खरीद पाए, उनके लिए आज फिर इस फ्लैश सेल में हिस्सा लेने का मौका है। 

POCO M2 Pro की कीमत और ऑफर्स

POCO M2 Pro तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। इसकी फ्लैश सेल Flipkart पर आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे ब्लू और ग्रीन एंड ग्रीनर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स की बात करें तो POCO M2 Pro को Flipkart से नो कोस्ट ईमएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Axis Bank Buzz कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी प्राप्त किया जा सकता है। 

POCO M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

POCO M2 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और इसे Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स 512GB तक का डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

फोटोग्राफी के लिए POCO M2 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। वहीं 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी