POCO M2 Pro की सेल आज, कीमत 13,999 रुपये से शुरु

POCO M2 Pro को आज एक बार फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सेल दिन के 12 बजे Flipkart और कंपनी के आधिकारिक साइट पर आयोजित की जाएगी।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:01 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:05 AM (IST)
POCO M2 Pro की सेल आज, कीमत 13,999 रुपये से शुरु
POCO M2 Pro की सेल आज, कीमत 13,999 रुपये से शुरु

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme के मुख्य राइवल के तौर पर भारतीय बाजार में कदम रखने वाली कंपनी POCO अपने बजट स्मार्टफोन M2 Pro को पिछले दिनों ही लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को आज एक बार फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सेल दिन के 12 बजे Flipkart और कंपनी के आधिकारिक साइट पर आयोजित की जाएगी। क्वाड कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 64GB/128GB में आता है। इन दोनों वेरिएंट्स को आज दिन में 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

ये वेरिएंट्स होंगे सेल के लिए उपलब्ध

POCO M2 Pro के बेस 4GB RAM + 64GB को ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ सेल में उतारा जाएगा। कंपनी के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो RuPay डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन करने वाले यूजर्स को फ्लैट 30 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा UPI के जरिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को भी 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

फीचर्स

फोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में सेंट्रली अलाइंड पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का वाइड एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी