भारत में लॉन्च से पहले POCO F3 GT की कीमत हुई लीक, तीन कैमरे के साथ मिल सकती है दमदार बैटरी

पोको (POCO) का नया स्मार्टफोन पोको एफ3 जीटी (POCO F3 GT) दो दिन बाद भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले ही इस अगामी स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। आइए जानते हैं इस फोन की संभावित कीमत के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:15 PM (IST)
भारत में लॉन्च से पहले POCO F3 GT की कीमत हुई लीक, तीन कैमरे के साथ मिल सकती है दमदार बैटरी
POCO F3 GT स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पोको (POCO) का नया स्मार्टफोन पोको एफ3 जीटी (POCO F3 GT) दो दिन बाद भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले ही इस अगामी स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। इससे पहले भी पोको एफ3 जीटी की कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिनसे संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली थी।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर Debayan Roy ने अगामी POCO F3 GT स्मार्टफोन की कीमत लीक की है। Debayan Roy के अनुसार, POCO F3 GT स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 28,000 से 29,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। जबकि इसका 12GB रैम वेरिएंट 31,999 से 32,999 रुपये के बीच मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक पोको एफ3 जीटी की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

POCO F3 GT की संभावित स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F3 GT दो कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में शानदार गेमिंग के लिए पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस होगा। जबकि फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन से मिल सकती है कड़ी टक्कर

बता दें कि अगामी POCO F3 GT स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में वीवो के Vivo V20 Pro से कड़ी टक्कर मिल सकती है। Vivo V20 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी कीमत 29,990 रुपये है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वीवो वी20 प्रो स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही फोन में डुअल फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिसमें एक 44MP और दूसरा 8MP का सेंसर है। जबकि फोन के रियर में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है।

अन्य फीचर्स

कंपनी ने वीवो वी20 प्रो में क्वालकॉम का Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी