OPPO के इन 7 स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 12 का अपडेट, यहां चेक करें आपको फोन लिस्ट शामिल है या नहीं

OPPO Android 12 स्मार्टफोन मेकर कंपनी OPPO ने Android 12 बेस्ड नए ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 12 का रोडमैप शेयर किया है। इसमें आपको उन स्मार्टफोन्स की जानकारी मिलेगी जिन्हें दिसंबर में लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 का अपडेट मिलने वाला है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:26 PM (IST)
OPPO के इन 7 स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 12 का अपडेट, यहां चेक करें आपको फोन लिस्ट शामिल है या नहीं
OPPO के स्मार्टफोन की यह प्रतीकात्मक फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OPPO ने भारत में Android 12 बेस्ड नए ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 12 का रोलआउट प्लान जारी किया है। इस प्लान में Reno, F, A और Find सीरीज के उन स्मार्टफोन्स का खुलासा किया गया है, जिन्हें दिसंबर में Android 12 का स्टेबल और बीटा अपडेट मिलने वाला है। इस अपडेट में यूजर्स को कस्टामाइज यूआई, थ्री-फिंगर ट्रांसलेशन, फ्लैक्स ड्रॉप और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट अपडेट के तहत ज्यादा से ज्यादा यूजर्स नए ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर पाएंगे, जिससे उनका अनुभव बेहतर होगा।

इन डिवाइस को मिलेगा Android 12 (ColorOS 12) का स्टेबल अपडेट 20 December 2021 - OPPO Find X2 स्मार्टफोन 22 December 2021 - OPPO Reno6 Pro 5G Diwali Edition और OPPO Reno6 PRO 5G स्मार्टफोन 28 December 2021 - OPPO Reno6 5G स्मार्टफोन

इन फोन्स को मिलेगा Android 12 (ColorOS 12) का बीटा अपडेट

10 December 2021 - OPPO Reno5 Pro 5G और OPPO F19 Pro+ स्मार्टफोन 28 December 2021 - OPPO A74 5G स्मार्टफोन

ऐसे डाउनलोड करें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं इसके बाद About Phone सेक्शन में जाएं यहां आपको ColorOS version number मिलेगा, उसपर क्लिक करें अब आपका सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा

Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने इस साल मई में अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 को पेश किया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को ध्यान में रखकर फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को एंड्रॉइड 12 में IoT डिवाइस कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही एनएफसी के माध्यम से कार को भी अनलॉक किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी