Oppo K3 मई 23 को होगा लॉन्च, लीक हुए कीमत और फीचर्स

Oppo इस हफ्ते चीन में Oppo K1 स्मार्टफोन का सक्सेस्सर लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले Oppo K3 को लेकर कई फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी लीक हुई है

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 12:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 12:54 PM (IST)
Oppo K3 मई 23 को होगा लॉन्च, लीक हुए कीमत और फीचर्स
Oppo K3 मई 23 को होगा लॉन्च, लीक हुए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo इस हफ्ते चीन में Oppo K1 स्मार्टफोन का सक्सेस्सर लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले Oppo K3 को लेकर कई फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी लीक हुई है।

Oppo K3 लीक कीमत: लीक के अनुसार, Oppo K3 चीन में RMB 1,999 यानि की (लगभग Rs 20,200) में लॉन्च होगा। यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले बेस मॉडल की कीमत हो सकती है। इसके अलावा, 8GB रैम और 256GB मॉडल के आने की संभावना भी है। खरीदार Nebula Purple, Morning White, और Farm Black में से कलर का चुनाव कर पाएंगे।

Oppo K3 लीक फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स : लीक के अनुसार, Oppo K3 में 6.5 इंच बेजल-लेस डिस्प्ले होगा। बेजल-लेस डिस्प्ले के लिए Oppo ने Notch की जगह पॉप-अप सेल्फी कैमरा के विकल्प का चुनाव किया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। परफॉरमेंस बूस्ट के लिए स्मार्टफोन में Game Boost 2.0, लिंक बूस्ट और टच बूस्ट दिया जाएगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 3765mAh की बैटरी और VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलेगा।

Redmi 7 को खरीदने का यह अच्छा मौका है। इस फोन को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 16MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। कैमरा में अल्ट्रा क्लियर नाइट व्यू 2.0, मल्टी-फ्रेम नॉयस रिडक्शन टेक्नोलॉजी और नाइट सीन मोड फीचर्स मौजूद होंगे। फोन के फ्रंट में 16MP पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा। इसके अन्य लीक फीचर्स में 6th जनरेशन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

Oppo के अन्य स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Oppo A3s को Amazon से खरीदा जा सकता है। इसे ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Airtel इन प्रीपेड प्लान्स के साथ ऑफर कर रही 400MB अतिरिक्त डाटा

OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 भारतीय यूजर्स को OxygenOS के नए अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स

Vivo Y91 का नया 3GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, पुरानी वेरिएंट की कीमत हुई कम

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी