लॉन्च से पहले Oppo Find X3 सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा

Oppo Find X3 सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। इसमें Oppo Find X3 Pro 5G Oppo Find X3 Neo 5G और Oppo Find X3 Lite 5G शामिल हैं। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं।

By Renu YadavEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:34 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:34 AM (IST)
लॉन्च से पहले Oppo Find X3 सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo जल्द ही बाजार में अपनी नई Find X3 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब तक सामने आई खबरों के मुताबिक यह सीरीज 11 मार्च को लॉन्च की जा सकती है। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट का लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इससे पहले ही इस सीरीज की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारियां लीक हो गई है। Find X3 सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Oppo Find X3 Pro 5G, Oppo Find X3 Neo 5G और Oppo Find X3 Lite 5G को लॉन्च कर सकती है। 

Oppo Find X3 सीरीज की संभावित कीमत

91Mobiles ने टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे के साथ मिलकर Oppo Find X3 सीरीज की कीमत और कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Oppo Find X3 Pro 5G के के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को EUR 1,000-1,200 यानि करीब 89,000-1,07,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ओरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं Oppo Find X3 Neo के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 700-800 यानि करीब 62,000-71,000 रुपये के बीच हो सकती है। तीसरा मॉडल Oppo Find X3 Lite 5G कंपनी का अर्फोडेबल स्मार्टफोन होगा। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत EUR 400-500 यानि लगभग 35,600- 44,600 रुपये हो सकती है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू दो कलर वेरिएंट में दस्तक दे सकता है।  

Oppo Find X3 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X3 सीरीज को लेकर सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार यह 11 मार्च को लॉन्च की जाएगी और 31 मार्च से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। वहीं इस सीरीज की सेल 14 अप्रैल से शुरू हो सकती है। कंपनी यह पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि Oppo Find X3 सीरीज को Snapdragon 888 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और इसमें शानदार कैमरा क्वालिटी मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी