OPPO ने बनाया नया रिकॉर्ड, ये बना सबसे ज्यादा बिक्री वाला 5G स्मार्टफोन

Oppo ने सर्वे में पाया कि Oppo F19 Pro स्मार्टफोन मार्च और अप्रैल के दौरान 25-30 हजार रुपये वाला बेस्ट स्मार्टफोन रहा है। Oppo F10 Pro 5G की सबसे ज्यादा सेल अहमदाबाद बेंगलुरु और मुंबई में हुई है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 12:11 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 12:11 PM (IST)
OPPO ने बनाया नया रिकॉर्ड, ये बना सबसे ज्यादा बिक्री वाला 5G स्मार्टफोन
यह oppo f19 Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने 5G स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। OPPO F19 Pro स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया है। Oppo F19 Pro की पहली सेल में स्मार्टफोन को लेकर खासा क्रेज देखने को मिला था। फोन की पहली सेल के तीन दिनों के भीतर F19 सीरीज के करीब 230 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्मार्टफोन बिक गये। Oppo ने सर्वे में पाया कि Oppo F19 Pro स्मार्टफोन मार्च और अप्रैल के दौरान 25-30 हजार रुपये वाला बेस्ट स्मार्टफोन रहा है। Oppo F10 Pro 5G की सबसे ज्यादा सेल अहमदाबाद, बेंगलुरु और मुंबई में हुई है।

कीमत 

Oppo F19 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,490 रुपये है। इसके अलावा 8GB + 256GB स्टोरेज वे​रिएंट को 23,490 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Oppo F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च ​किया गया है और इसमें 8GB + 128GB स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत 25,990 रुपये है। ये दोनों स्मार्टफोन फ्लूइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।

Opo F19 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo F19 Pro स्मार्टफोन में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसे MediaTek Helio P95 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के तौर पर फोन के रियर पैनल क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। Oppo F19 स्मार्टफोन में 4,310 बैटरी मिलेगी। फोन को 30W VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन में वीडियो बोकेह सपोर्ट समेत कई तरह के कैमरा मोड दिये गये हैं।

Oppo F19 Pro Plus 5G के स्पिसिफिकेशन्स 

Oppo F19 Pro Plus 5G में 6.43 इंच की पंच होल सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसे Octa-Core MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जबकि 8MP वाइड एंगल लेंस, 2MP पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा और पावर बैकअप के लिए 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी