इंतजार खत्म ! OnePlus Nord 2 भारत में बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, कीमत से लेकर ऑफर तक यहां जानें सबकुछ

OnePlus Nord 2 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर और डील दी जा रही हैं। OnePlus Nord 2 में MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट दी गई है। इसके अलावा फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:11 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:11 PM (IST)
इंतजार खत्म ! OnePlus Nord 2 भारत में बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, कीमत से लेकर ऑफर तक यहां जानें सबकुछ
OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus Nord 2: वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2) खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। वनप्लस नॉर्ड 2 स्मार्टफोन भारत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (OnePlus.com) और अमेजन इंडिया (Amazon India) पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इस स्मार्टफोन पर दोनों वेबसाइट पर आकर्षक ऑफर और डील दी जा रही हैं। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2 में MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में एमोलेड डिस्प्ले और 4500mAh की बैटरी मिलेगी।

OnePlus Nord 2 की कीमत OnePlus Nord 2 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये OnePlus Nord 2 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये OnePlus Nord 2 5G के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये

OnePlus Nord 2 पर मिलने वाले ऑफर

OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर ग्राहकों को HDFC बैंक की ओर से 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन पर 14,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर कैशबैक दिया जा सकता है।

OnePlus Nord 2 की स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 90Hz है। इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimenstiy 1200 AI प्रोसेसर के साथ GPU दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड OxygenOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

OnePlus Nord 2 का कैमरा

OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मोनोक्रोम लेंस है। जबकि इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का Sony IMX615 सेंसर मिलेगा।

OnePlus Nord 2 की बैटरी और कनेक्टिविटी

OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी से लैस है। इस फोन की बैटरी Warp Charge 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, नेवआईसी, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी