OnePlus 8T की 14 अक्टूबर को होगी लॉन्चिंग, मिलेगी 4,500mAh की बैटरी, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

OnePlus 8T स्मार्टफोन की बैटरी को 65W Wrap चार्ज का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से फोन को मात्र 39 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। OnePlus 8 स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी पैक के साथ आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:21 PM (IST)
OnePlus 8T की 14 अक्टूबर को होगी लॉन्चिंग, मिलेगी 4,500mAh की बैटरी, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. चीनी प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 8T की 14 अक्टूबर को लॉन्चिंग होगी। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही फोन को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं। ऐसे ही एक खुलासे में फोन में 4,500mAh बैटरी होने का दावा किया गया है। साथ ही वनप्लस फोरम पर किए गए एक ऑफिशल पोस्ट में कहा गया है कि OnePlus 8T स्मार्टफोन की बैटरी को 65W Wrap चार्ज का सपोर्ट मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से फोन को मात्र 39 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी की तरफ से इससे पहले OnePlus 8 स्मार्टफोन में 4,300mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया था। इसके अलावा कंपनी OnePlus 8T स्मार्टफोन के साथ ड्यूल टाइप-सी चार्जर ऑफर कर रही है। अगर OnePlus 8T के बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो OnePlus 8T में क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसका प्राइमरा सेंसर 48MP होगा। साथ ही 16MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वही एक अन्य 5MP का मैक्रो सेंसर ऑफर किया जा सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

OnePlus 8T की बुकिंग हुई शुरू 

लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 8T स्मार्टफोन के 8GB + 128GB मॉडल को करीब 50,000 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल को करीब 60,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 8T को Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। OnePlus 8T स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 25 सितंबर से शुरू हो गई है। ग्राहक 2000 रुपये देकर फोन को बुक कर सकते हैं। फोन को भारत में मौजूद OnePlus के सभी एक्जीक्यूटिव स्टोर से बुक किया जा सकेगा।  

chat bot
आपका साथी