OnePlus 7 और 7T सीरीज को मिला OxygenOS 11 का बीटा अपडेट, जुड़ें ये नए और खास फीचर

OnePlus ने OxygenOS 11 Open Beta 1 के अपडेट को OnePlus 7 7 Pro 7T और 7T Pro के लिए रिलीज कर दिया है। इस अपडेट में यूजर्स को नया इंटरफेस और एंड्राइड 11 के फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में विस्तार से।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:41 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:41 AM (IST)
OnePlus 7 और 7T सीरीज को मिला OxygenOS 11 का बीटा अपडेट, जुड़ें ये नए और खास फीचर
OnePlus 7 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी टेक कंपनी OnePlus ने एंड्राइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 Open Beta 1 का अपडेट OnePlus 7, 7 Pro, 7T और 7T Pro के लिए जारी कर दिया है। इस नए अपडेट में यूजर्स को नया इंटरफेस और एंड्राइड 11 के नए फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा अपडेट में डार्क मोड के लिए शॉर्टकट बटन भी दिया गया है। बता दें कि इससे पहले बीटा अपडेट को दिसंबर 2020 में रिलीज किया जाना था, लेकिन बग के चलते इसे जारी नहीं किया गया। 

OxygenOS 11 Open Beta 1 का अपडेट

नया अपडेट आने के बाद वनप्लस के चारों स्मार्टफोन यूजर्स को नए इंटरफेस के साथ Ambient Display फीचर मिलेगा। इसके साथ ही क्विक सेटिंग पैनल में डार्क मोड को जोड़ा गया है। इसके अलावा वनप्लस शेल्फ को रिडिजाइन करने के साथ वेदर widget को अपडेट किया गया है। 

OnePlus 7 की कीमत 

OnePlus 7 स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। इस फोन को मिरर ग्रे, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।   

OnePlus 7 की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का वाटरड्रॉप नॉच वाला ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340X1080 पिक्सल है और आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर और एड्रिनो जीपीयू 640 के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Oxygen OS पर काम करता है। फोन दो रैम ऑप्शन 6GB और 8GB में आता है।

कैमरा सेक्शन

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है जबकि इसका सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल एलइडी फ्लैश दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी

फोन में सिक्यूरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी