OnePlus 7 5G फोन लॉन्च: जारी हुआ टीजर, पढ़ें सभी संबंधित डिटेल्स

OnePlus 7 5G phone launch इस टीजर में एक छोटा-सा GIF मौजूद हैं जिसके बैकग्राउंड में डिवाइस की झलक दिख रही है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:10 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 11:33 AM (IST)
OnePlus 7 5G फोन लॉन्च: जारी हुआ टीजर, पढ़ें सभी संबंधित डिटेल्स
OnePlus 7 5G फोन लॉन्च: जारी हुआ टीजर, पढ़ें सभी संबंधित डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। OnePlus के CEO Pete Lau ने अपने अगले प्रोडक्ट यानी OnePlus 7 रेंज (संभावित) का पहला टीजर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। यह टीजर ट्विटर पर जारी किया गया है। इस टीजर में एक छोटा-सा GIF मौजूद हैं जिसके बैकग्राउंड में डिवाइस की झलक दिख रही है। इसमें Fast and Sm...th लिखा गया है। 'smooth' शब्द से माना जा रहा है कि इस फोन का 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस ट्वीट में फोन का नाम और लॉन्च तारीख समेत कौन-से फोन लॉन्च किए जाने हैं इसकी जानकारी नहीं दी गई है। कुछ पुरानी रिपोर्ट्स की मानें तो 14 मई को OnePlus 7 सीरीज लॉन्च की जा सकती है।

Excited to share the next product from OnePlus will unleash a new era of Fast and Smooth. Especially Smooth! Smooth is more challenging than Fast - a true test of hardware and software.

The new product is just beautiful - I can't wait for you to see it! 😬✨ pic.twitter.com/yPU9sEbeIv

— Pete Lau (@petelau2007) 17 April 2019

OnePlus 7 के संभावित फीचर्स:

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्नैपड्रैगहन 855 चिपसेट से लैस होगा। वहीं, इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। इसमें 6 जीबी  रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी। इसका एक और वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा जिसमें 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। इस फोन का वायर्ड चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। 

OnePlus 7, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 Pro 5G की डिटेल्स:

OnePlus 7 Pro को Oneplus 7 सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है। इसकी कीमत करीब 60,000 रुपये होने की उम्मीद है। यह फोन फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें नॉच मौजूद नहीं होगी। इसे Vivo Nex की तरह पॉप-आप सेल्फी कैमरा के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 48MP+ 16MP + 8MP सेटअप मौजूद होगा। इसमें Sony IMX586 इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

अगर आप Oneplus के नए स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले उसके ओल्ड मॉडल को कम कीमत में खरीदने का लाभ उठाना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां और खरीदें

OnePlus 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसमें थिन-बेजल डिस्प्ले मौजूद होगा। साथ ही USB Type-C पोर्ट भी मौजूद होगा। इसमें लाउडस्पीकर और दो माइक्रोफोन भी दिए जाएंगे। खबरों के मुताबिक, फोन के बॉटम में सिम ट्रे दी जाएगी। कंपनी के CEO Pete Lau ने दावा किया था कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कंपनी ने OnePlus 7 Pro 5G की ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

यह भी पढ़ें:

लॉन्च से पहले Realme 3 Pro के लिए शुरू होगा Blind Order, इस तरह करें खुद को रजिस्टर

Lok Sabha Elections 2019: गूगल ने फिर बनाया डूडल, लोगों को मतदान के लिए कर रहा प्रेरित

Samsung Galaxy A2 Core vs Xiaomi Redmi Go: कीमत और फीचर्स तक पढ़ें पूरा कंपेरिजन 

chat bot
आपका साथी