OnePlus 6T का थंडर पर्पल कलर वेरिएंट आज दोपहर 2 बजे से होगा उपलब्ध, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स

OnePlus 6T के नए वेरिएंट को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:56 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 12:33 PM (IST)
OnePlus 6T का थंडर पर्पल कलर वेरिएंट आज दोपहर 2 बजे से होगा उपलब्ध, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स
OnePlus 6T का थंडर पर्पल कलर वेरिएंट आज दोपहर 2 बजे से होगा उपलब्ध, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। OnePlus 6T का पर्पल थर्डर कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इसे आज से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे दोपहर 2 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। भारत में इस कलर वेरिएंट का केवल एक ही वेरिएंट उपलब्ध है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी दिए गए हैं। जानें इसकी कीमत और लॉन्च ऑफर्स की डिटेल्स।

OnePlus 6T की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

OnePlus 6T के नए वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसके लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही जियो यूजर्स को 5,400 रुपये तक का जियो कैशबैक वाउचर, अमेजन और OnePlus के एक्सक्लूसिव स्टोर पर 3 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जाएगी। वहीं, Kotak Servify की तरफ से 12 महीने के लिए फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और अमेजन किंडल ई-बुक पर 500 रुपये तक की छूट दी जाएगी। कीमत और रैम के आधार पर इस फोन की टक्कर Vivo Nex से हो सकती है।

OnePlus 6T के फीचर्स:

OnePlus 6T में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340X1080 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है। यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसपर ऑक्सीजन ओएस की स्कीन दी गई है। फोन में बूस्ट मोड दिया गया है जो इसमें ऐप लोड होने में अन्य फोन के मुकाबले 20 फीसद कम समय लगता है।

OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ Sony IMX519 सेंसर मौजूद है। वहीं, Sony IMX376K सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा Sony IMX371 सेंसर EIS और f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें OnePlus 6 के मुकाबले 23 फीसद ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy S10 के मुख्य फीचर्स लीक, Infinity-O डिस्प्ले समेत ये हो सकती हैं खासियतें

Foreign Trip कर रहे हैं प्लान तो जियो के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स पर डालें एक नजर

Xiaomi Redmi Note 6 Pro भारत में 22 नवंबर को होगा लॉन्च, 4 कैमरों से होगा लैस

chat bot
आपका साथी