Nokia 5.1 Plus के साथ Airtel यूजर्स को मिलेगा कैशबैक और 240GB डाटा, जानें कैसे उठाएं लाभ

इस स्मार्टफोन की पहली सेल 1 अक्टूबर को एक्सक्लूसिविली फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:14 PM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 07:23 AM (IST)
Nokia 5.1 Plus के साथ Airtel यूजर्स को मिलेगा कैशबैक और 240GB डाटा, जानें कैसे उठाएं लाभ
Nokia 5.1 Plus के साथ Airtel यूजर्स को मिलेगा कैशबैक और 240GB डाटा, जानें कैसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। HMD ग्लोबल की फ्लैगशिप वाली कंपनी नोकिया ने अपना बजट रेंज स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus को Nokia 6.1 Plus के साथ पिछले महीने लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 1 अक्टूबर को एक्सक्लूसिविली फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। नोकिया के इस स्मार्टफोन की खरीद पर एयरटेल यूजर्स को कैशबैक के साथ फ्री डाटा ऑफर किया जा रहा है। Nokia 5.1 Plus की कीमत को कल रिवील किया गया, इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

Nokia 5.1 Plus पर मिलने वाले ऑफर्स

1 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पहली सेल में एयरटेल यूजर्स को 1,800 रुपये का कैशबैक लॉन्च ऑफर के तहत दिया जाएगा। इसके अलवा 240GB फ्री डाटा कंप्लीमेंटरी ऑफर के तहत दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए एयरटेल यूजर्स को 199 रुपये, 249 रुपये या 448 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इन्हीं प्लान्स के साथ यूजर्स को बेनिफिट्स दिया जाएगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

Nokia 5.1 Plus के फीचर्स

डिस्प्ले- इस स्मार्टफोन में 5.86 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है और असपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है।

प्रोसेसर- फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.8GHz (गीगा हर्ट्ज) मीडियाटेक हेलियो P60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

स्टोरेज- फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा- फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी- फोन में 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी सी-टाईप फास्ट चार्जिंग फीचर दी गई है।

कनेक्टिविटी- फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G VoLTE फीचर दी गई है। फोन ड्यूल सिम कार्ड को सपोर्ट करते हैं।

Nokia 5.1 Plus का सीधा मुकाबला Redmi 6 Pro से होगा।

Xiaomi Redmi 6 Pro: स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन एवं डिस्प्ले

शाओमी के Redmi 6 Pro में 5.84 इंच का डिस्प्ले नॉच फीचर्स के साथ दिया गया है। डिस्प्ले में 19:9 के असपेक्ट रेश्यो के साथ 2280x1080 रिजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है।

प्रोसेसर और रैम

रेडमी 6 प्रो में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3जीबी और 4जीबी रैम ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

बैटरी और स्टोरेज

रेडमी 6 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 32 जीबी और 64जीबी मेमोरी के साथ आता है जिसे 256जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा

रेडमी 6 प्रो में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल सेंसर दिया गया है। रेडमी 6 प्रो में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:

Vivo V9 Pro और Samsung Galaxy A9 Star Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स

पीएम मोदी के NaMo ऐप पर अब मिलेंगे टी-शर्ट्स, क्लीन गंगा फंड के लिए जमा होंगे पैसे

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगले 5 साल तक Hotstar पर फ्री में देख सकेंगे सभी क्रिकेट मैच

chat bot
आपका साथी