Nokia 3.2 बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ Android 10

HMD Global की स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia के पिछले साल लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Nokia 3.2 के लिए लेटेस्ट Android 10 अपडेट रोल आउट किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 11:29 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 11:50 AM (IST)
Nokia 3.2 बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ Android 10
Nokia 3.2 बजट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ Android 10

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फिनलैंड की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने अपने पिछले साल लॉन्च किए गए बजट स्मार्टफोन Nokia 3.2 यूजर्स के लिए लेटेस्ट Android 10 अपडेट को रोल आउट किया है। यह अपडेट भारत समेत 32 देशों में एक साथ रोल आउट किया गया है। इस बात की जानकारी HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर यूहो सरविकास ने दी है। आपको बता दें कि Nokia उन स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में शामिल है जो अपने डिवाइसेज के लिए सबसे पहले और सबसे ज्यादा सिक्युरिटी पैच रोल आउट करता है। Nokia के स्मार्टफोन्स स्टॉक एंड्रॉइड यानि की androidone प्लेटफॉर्म पर रन करते हैं।

Happy to announce, Android 10 rollout for Nokia 3.2 has started! Check the link for more details and the availability in different countries #Android10 #Nokia3dot2 https://t.co/0rJYMjRehc" rel="nofollow pic.twitter.com/tfaG1ETuiv — Juho Sarvikas (@sarvikas) April 7, 2020

Nokia ने पिछले ही दिनों अपने स्मार्टफोन्स Nokia 7.2, Nokia 8.1, Nokia 9 PureView, Nokia 7.1, Nokia 7 Plus, Nokia 2.2 के लिए Android 10 रोल आउट किया है। इन स्मार्टफोन की सूची में अब Nokia 3.2 का नाम भी जुड़ गया है। Nokia 3.2 यूजर्स इस OTA (ओवर द टॉप) अपडेट को फोन की सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।

वैसे तो कंपनी अपने यूजर्स को नए अपडेट के लिए नोटिफाई करती है। अगर, आपके पास नए अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आया है तो आप अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करके नए अपडेट के लिए चेक करें। वहां नए अपडेट उपलब्ध होने के बाद आप डिवाइस को अपडेट कर सकेंगे। अपडेट डाउनलोड करने से पहले डिवाइस को Wi-Fi या मोबाइल डाटा के जरिए इंटरनेट से कनेक्ट करना न भूलें।

कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इन 32 देशों में से 50 प्रतिशत देशों में 10 अप्रैल तक लेटेस्ट अपडेट मिलेगा। जबकि, 12 अप्रैल तक इन सभी 32 देशों के यूजर्स के लिए नया अपडेट उपलब्ध होगा। नए Android 10 अपडेट के साथ यूजर्स को मार्च सिक्युरिटी पैच भी मिलेगा। Android 10 के लोकप्रिय सिस्टम वाइड डार्क मोड के साथ ही अपग्रेडेड सिक्युरिटी फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे। खास तौर पर लोकेशन और प्राइवेसी फीचर को नए ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड किया गया है। वहीं, डिजिटल वेलबीइंग को भी अपग्रेड किया गया है।

Android 10 का ये अपडेट Nokia 3.2 यूजर्स को भारत के अलावा अरमेनिया, अज़ेरबेज़न, बांग्लादेश, बेलारुस, बेल्ज़ियम, कम्बोडिया, डेनमार्क, एक्टोनिया, फिनलैंड, जॉर्जिया, हांगकांग, आइसलैंड, कजाकिस्तान, लाओस, लैटविया, लिथूनिया, लक्ज़मबर्ग, मकाउ, मलेशिया, मंगोलिया, म्यंमार, नेपाल, नीदरलैंड, नॉर्वे, फिलिपींस, रूस, श्रीलंका, स्वीडन,थाइलैंड, यूक्रेन और वियतनाम के लिए रोल आउट किया गया है।

chat bot
आपका साथी