1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा Moto Edge 20 सीरीज का नया स्मार्टफोन, यहां जानिए संभावित कीमत

Moto Edge 20 Pro अगले महीने यानी अक्टूबर में भारत आ रहा है। इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। इससे पहले मोटो ऐज 20 फ्यूजन और ऐज 20 को पेश किया गया था।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 02:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 02:56 PM (IST)
1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा Moto Edge 20 सीरीज का नया स्मार्टफोन, यहां जानिए संभावित कीमत
Moto Edge 20 pro की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला (Motorola) मोटो ऐज 20 सीरीज का टॉप-मॉडल मोटो ऐज 20 प्रो (Moto Edge 20 Pro) को 1 अक्टूबर के दिन भारत में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले मोटो ऐज 20 फ्यूजन (Moto Edge 20 Fusion) और मोटो ऐज 20 (Moto Edge 20) को भारतीय बाजार में उतारा गया था। मोटो ऐज 20 प्रो की बात करें तो यह डिवाइस दो स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध होगा। इस डिवाइस में दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Moto Edge 20 Pro की स्पेसिफिकेशन

मोटो ऐज 20 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले होगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 870 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, यह हैंडसेट लेटेस्ट एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Moto Edge 20 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Moto Edge 20 Pro की संभावित कीमत

माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट की मानें तो Moto Edge 20 Pro स्मार्टफोन की कीमत 40,000 रुपये से ज्यादा रखी जा सकती है। इस डिवाइस को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।

Moto Edge 20 Fusion की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 21,499 रुपये है। Motorola Edge 20 Fusion में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर काम करता है। इस डिवाइस में MediaTeck 9800U 5G चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 108MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी