36 घंटे बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा वाले Moto G31 की पहली सेल आज, यहां से उठाएं भारी डिस्काउंट का लुत्फ

Moto G31 First Sale India फोन कर्व्ड डिजाइन में आएगा। कंपनी की तरफ से हैंडसेट पर एक साल और एसेसरीज पर 6 माह की वारंटी दी जा रही है। फोन के स्पेस को माइ्क्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:39 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:39 AM (IST)
36 घंटे बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा वाले Moto G31 की पहली सेल आज, यहां से उठाएं भारी डिस्काउंट का लुत्फ
Photo Credit : Flipkart Listing File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Moto G31 First Sale India: मोटो जी31 (Moto G31) आज यानी 6 दिसंबर को पहली बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। फोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा। यह एक लाइटवेट समार्टफोन है, जिसकी थिकनेस 8.45mm है। फोन कर्व्ड डिजाइन में आएगा। कंपनी की तरफ से हैंडसेट पर एक साल और एसेसरीज पर 6 माह की वारंटी दी जा रही है। फोन के स्पेस को माइ्क्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कीमत और ऑफर्स

Moto G31 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64 GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा। फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर खरीदने पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। जबकि केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी तक की छूट मिल रही है। वही आईसीआईसीआई बैंक मास्टर कार्ड पर भी 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। साथ ही फोन को 451 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Moto G31 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन ब्राइटनेस 700 निट्स और वाइब्रेंट कलर्स और कॉन्टॉस्ट 409 PPI है। मोटो जी31 में प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में ARM Mali-G52 MC2 सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। मोटो जी31 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरे के तौर पर 50MP सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।

मोटो जी31 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसे 20W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज में 36 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा।

chat bot
आपका साथी