Moto ला रहा 60MP सेल्फी कैमरा फोन, 9 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग, यहां जानें डिटेल

Moto Edge X30 Launch मोटोरोला (Motorola) जल्द ही दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन होंगे। इनमें से एक मोटो एज एक्स30 (Moto Edge X30) स्मार्टफोन होगा। जबकि दूसरा मोटो जी200 (Moto G200) स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन होगा

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:27 AM (IST)
Moto ला रहा 60MP सेल्फी कैमरा फोन, 9 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग, यहां जानें डिटेल
यह Moto Edge X30 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

बीजिंग, आइएएनएस। Moto Edge X30 स्मार्टफोन लॉन्चिंग के लिए तैयार है। फोन को आगामी 9 दिसंबर को चीन में शाम 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे)  लॉन्च किया जाएगा। Moto Edge X30 स्मार्टफोन में क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 का इस्तेमाल किया जाएगा। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला (Motorola) जल्द ही दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन होंगे। इनमें से एक मोटो एज एक्स30 (Moto Edge X30) स्मार्टफोन होगा। जबकि दूसरा मोटो जी200 (Moto G200) स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसका ऐलान पिछले माह ग्लोबल मार्केट में किया गया है। मोटो जी200 (Moto G200) में स्नैपड्रैगन 888 प्लस एसओसी (Snapdragon 888+ Soc) चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है।

संभावित कीमत 

Moto Edge X30 स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फोन Moto Edge X30 स्मार्टफोन को 50,000 रुपये से ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

Moto Edge X30 के स्पेसिफिकेशन्स

मोटो एज एक्स30 (Moto Edge X30) स्मार्टफोन में 6.67-इंच एफएचडी प्लस ओएलइडी डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। यह एक पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा। फोन सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। जबकि Moto Edge X30 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 50-मेगापिक्सल एक अन्य कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 2-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा। Moto Edge X30 स्मार्टफोन में 68वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट मिलेगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।

प्रोसेसर 

प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में नया Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। Snapdragon 8 Gen 1 क्वॉलकॉम का पहली चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस बेस्ड है। इसकी क्वॉक स्पीड 3.0 GHz है। Qualcomm का दावा है कि यह Qualcomm Snapdragon 888 js सीपीयू से 20 फीसदी तेज परफॉर्मेंस और 30 फीसदी ज्यादा तेज सीपीयू परफॉर्मेंस के साथ आएगा। 

chat bot
आपका साथी