Mother's Day स्पेशल सेल : 999 रुपये EMI, 4.500 रुपये कैशबैक पर खरीदें स्मार्टफोन समेत ये शानदार डिवाइस

बजाज फाइनेंस की तरफ से इस खास मौके सस्ते में स्मार्टफोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ग्राहक इस मौके पर स्मार्टफोन एसी एलईडी टीवी वॉशिंग मशीन फ्रिज और एयर कूल किचन एप्लायंस के प्रोडक्ट खरीद पाएंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:52 AM (IST)
Mother's Day स्पेशल सेल : 999 रुपये EMI, 4.500 रुपये कैशबैक पर खरीदें स्मार्टफोन समेत ये शानदार डिवाइस
यह स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, एएनआई। देशभर में आज यानी 9 मई 2021 को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जा रहा है। मदर्स डे को लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में बजाज फाइनेंस की तरफ से इस खास मौके सस्ते में स्मार्टफोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ग्राहक इस मौके पर स्मार्टफोन, एसी, एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और एयर कूल, किचन एप्लायंस के प्रोडक्ट खरीद पाएंगे।

मदर्स डे ऑफर 

मदर्स डे ऑफर में स्मार्टफोन समेत इन प्रोडक्ट की खरीद पर 4,500 रुपये कैशबैक वाउचर ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही इन प्रोडक्ट को 999 रुपये के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। फोन को जीरो डाउन पेमेंट पर खरीद पाएंगे। मदर डे स्पेशल सेल में ग्राहक 1,500 रुपये कैशबैक वाउचर, 1,500 रुपये मोबाइल रिचार्ज और इलेक्ट्रिसिटी पर 1,500 रुपये का कैशबैक हासिल कर पाएंगे। 

बेस्ट EMI ऑप्शन वाले टॉप सेलिंग स्मार्टफोन 

स्मार्टफोन को 999 रुपये प्रतिमाह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।  एसी को भी 999 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद पाएंगे।  एयर कूलर को 778 रुपये प्रतिमाह के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।  LED टीवी को 999 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीद पाएंगे।  वॉशिंग मशीन को 888 रुपये प्रतिमाह नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीद पाएंगे। 

कैसे करें खरीददारी 

ग्राहक को Bajaj EMI स्टोर पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।

इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा। 

इसके बाद स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद यह डिवाइस कार्ट में ऐड हो जाएगा। 

टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद Buy Now पर क्लिक करना होगा।  

 इसके बाद ग्राहक पेमेंट ऑप्शन के तौर पर EMI ऑप्शन चुन सकेंगे। 

पेमेंट के बाद स्मार्टफोन संबंधित पते पर डिलीवर हो जाएगा। 

नोट - ग्राहक इस सुविधा का लुत्फ अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई कोलकाता जैसे शहरों में उठा सकेंगे। 

chat bot
आपका साथी