मोस्ट स्टाइलिश Vivo V21e 5G स्मार्टफोन आज देगा भारत में दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V21e 5G काफी लाइटवेट और स्लिम स्मार्टफोन होगा। फोन को 7.67mm थिकनेस और 165-167 ग्राम वजन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को दो कलर ऑप्शन Sunset Jazz और Dark Pearl में पेश किया जा सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:37 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:37 AM (IST)
मोस्ट स्टाइलिश Vivo V21e 5G स्मार्टफोन आज देगा भारत में दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Vivo V21e की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo V21e 5G Launch : Vivo के मोस्ट स्टाइलिशन स्मार्टफोन Vivo V21e 5G की आज यानी 21 जून को लॉन्च होगा। लॉन्चिंग इवेंट शाम 5 बजे है, जिसे कंपनी के ऑफिशियल Instagram चैनल से लाइव देखा जा सकेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V21e 5G काफी लाइटवेट और स्लिम स्मार्टफोन होगा। फोन को 7.67mm थिकनेस और 165-167 ग्राम वजन के साथ पेश किया जा सकता है।

Vivo V21e 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में एक 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी। फोन में Schott Xensation UP प्रोटेक्शन मिल सकता है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 20:9 होगा। फोन एक U-शेप्ड नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 700 SoC का सपोर्ट मिलेगा। फोन 8GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। Vivo V21e 5G को 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

बैटरी

फोन में ARM Mali G57 का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन Funtouch OS 11.1 बेस्ड एंड्राइड 11 पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे 44W फास्ट चार्जर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को 30 मिनट में 72% तक चार्ज किया जा सकेगा।

संभावित कीमत 

Vivo V21e 5G स्मार्टफोन एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। जबकि एक अऩ्य 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 32MP का सुपर नाइट सेल्फी कैमरा मिलेगा।फोन को दो कलर ऑप्शन Sunset Jazz और Dark Pearl में पेश किया जा सकता है। Vivo V21e स्मार्टफोन को 20,000 से 29,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है। 

chat bot
आपका साथी