Microsoft Surface Duo स्मार्टफोन 10 सितंबर को बाजार में देगा दस्तक, जानें संभावित कीमत

Microsoft Surface Duo फोल्डेबल स्मार्टफोन में 11MP का कैमरा दिया जाएगा जिसे रियर और फ्रंट दोनों तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:36 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:36 AM (IST)
Microsoft Surface Duo स्मार्टफोन 10 सितंबर को बाजार में देगा दस्तक, जानें संभावित कीमत
Microsoft Surface Duo स्मार्टफोन 10 सितंबर को बाजार में देगा दस्तक, जानें संभावित कीमत

नई ​दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft ने अपने पहले फोल्डेबल फोन Microsoft Surface Duo की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ को 10 सितंबर के दिन ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स को इस अपकमिंग फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार डिस्प्ले और कैमरा का सपोर्ट मिल सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने 2019 में माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ का डिजाइन जारी किया था। 

Microsoft Surface Duo की संभावित कीमत

सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट डुओ की कीमत 1,399 डॉलर (करीब 1,04,600 रुपये) होगी। इस फोल्डेबल फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा।

Microsoft Surface Duo की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स को इस अगामी फोन में 5.6 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1800x1350 होगा। जो कि खुलने के बाद 8.1 इंच का हो जाएगा। इसके साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोल्डेबल फोन में 11MP का कैमरा दिया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल फ्रंट और बैक के लिए किया जा सकेगा।  

Microsoft Surface Duo के अन्य फीचर्स 

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ के अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 4जी कनेक्टिविटी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दे सकती है। इसके अलावा इस अपकमिंग स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग के साथ 3,577mAh की बैटरी मिल सकती है।

Microsoft Surface Duo देगा इस फोन को कड़ी टक्कर

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को कड़ी टक्कर देगा। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत 1,73,999 रुपये है। इस फोन में 7.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1536x2152 पिक्सल है। फोल्ड होने के बाद इस फोन की स्क्रीन का साइज 4.6 इंच का हो जाता है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस फोन को ऑक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है।

(Written By- Ajay Verma)

chat bot
आपका साथी