Micromax YU ब्रांड के तहत लॉन्च करेगा पहला LCD TV, चीनी कंपनियों को मिलेगी चुनौती

BIS लिस्टिंग के मुताबिक 32 इंच वाले माइक्रोमैक्स के YU टीवी को मॉडल नंबर 32YUPHORIA S नाम से लिस्ट किया गया है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:24 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:30 AM (IST)
Micromax YU ब्रांड के तहत लॉन्च करेगा पहला LCD TV, चीनी कंपनियों को मिलेगी चुनौती
Micromax YU ब्रांड के तहत लॉन्च करेगा पहला LCD TV, चीनी कंपनियों को मिलेगी चुनौती

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी Micromax जल्द ही अपने सब ब्रांड YU के बैनर तले स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की रजिस्टर्ड लिस्टिंग के मुताबिक माइक्रौमैक्स जल्द ही स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाली है। BIS लिस्टिंग के मुताबिक 32 इंच वाले माइक्रोमैक्स के YU टीवी को मॉडल नंबर 32YUPHORIA S नाम से लिस्ट किया गया है। इसे 20 सितंबर को लिस्ट किया गया है। इससे पहले माइक्रोमैक्स ने अपने सब ब्रैंड YU के तहत एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है।

YU ब्रांड के तहत माइक्रोमैक्स का यह पहला स्मार्ट टीवी होगा। माइक्रोमैक्स पहले से ही मिड बजट रेंज में भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी बेच रहा है। माइक्रोमैक्स का स्मार्ट टीवी के बाजार में मार्केट शेयर एलजी, सैमसंग और सोनी के बाद अच्छा था, लेकिन चीनी स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनियों की भारतीय बाजार में एंट्री के बाद से माइक्रोमैक्स के बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। चीनी कंपनी शाओमी ने अपने मी टीवी को भारतीय बाजार में कुछ साल पहले उतारा था।

OnePlus भी जल्द ही अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाला है। इस बात की जानकारी खुद वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। आपको बता दें कि पीट लाउ ने इस टीवी के बारे में ब्लॉग के जरिए बताया कि इसमें कम कीमत में ही कई स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे। वनप्लस के स्मार्टफोन्स डिवीजन के अलावा पीट लाउ अब टीवी का भी डिवीजन खुद ही संभालेंगे।

वनप्लस के सीईओ ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘दूसरे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ने वक्त के साथ बदलाव करके हमारी जिंदगी को बेहतर किया है, लेकिन टीवी अब पारंपरिक और बोझिल हो गया है। हम एक नए डिविजन की शुरुआत कर रहे हैं और हम टोटल कनेक्टेड यूजर एक्सपीरिएंस एक्सप्लोर कर रहे हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर करेगा।’

फिलहाल कंपनी स्मार्ट टीवी डेवेलपमेंट के शुरुआती दौर में है और कंपनी के फाउंडर इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट भी देना चाहते हैं। जिस तरह से गूगल असिस्टेंस का सपोर्ट आजकल के स्मार्ट टीवी में देखा जा सकता है। कई कंपनियों के स्मार्ट टीवी में गूगल का ही एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है। गूगल के अलावा अमेजन अलेक्सा भी एक आर्टिफिशियल असिस्टेंस है जो अमेजन के स्मार्ट डिवाइस को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसमें विजुअल असिस्टेंट ऐड किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें:

5G नेटवर्क पर मिलेगा 20GB प्रति सेकंड की स्पीड से इंटरनेट, इन चार बड़े सवालों का पाएं जवाब

WhatsApp हैक होने पर क्या करें, इस तरह बचाएं इसे हैकर्स से

ये हैं सबसे पावरफुल बैटरी वाले 6 स्मार्टफोन्स, 2 दिनों तक बिना रुके चलते हैं फोन

chat bot
आपका साथी