Xiaomi के सबसे पतले और हल्के स्मार्टफोन Mi 11 Lite की प्री-बुकिंग आज से शुरू, कंपनी दे रही सस्ते में खरीददारी का मौका

कंपनी के दावे के मुताबिक Mi 11 Lite सबसे पतला और लाइटवेट स्मार्टफोन है। Mi 11 Lite स्मार्टफोन की थिकनेस 6.8 mm है। जबकि वजन 157 ग्राम है। Xiaomi का दावा है कि Mi 11 Lite स्मार्टफोन iPhone 12 से भी पतला स्मार्टफोन है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 12:22 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 12:22 PM (IST)
Xiaomi के सबसे पतले और हल्के स्मार्टफोन Mi 11 Lite की प्री-बुकिंग आज से शुरू, कंपनी दे रही सस्ते में खरीददारी का मौका
यह Mi 11 Lite की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi के सबसे हल्के और पतले स्मार्टफोन Mi 11 Lite की प्री-बुकिंग आज यानी 25 जून की दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं, जिससे Mi 11 Lite को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक यह सबसे पतला और लाइटवेट स्मार्टफोन है। Mi 11 Lite स्मार्टफोन की थिकनेस 6.8 mm है। जबकि वजन 157 ग्राम है। Xiaomi का दावा है कि Mi 11 Lite स्मार्टफोन iPhone 12 से भी पतला स्मार्टफोन है।

कीमत और ऑफर्स Mi 11 Lite को प्री-आर्डर करने पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन के 6GB रैम +128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। प्री-आर्डर ऑफर के बाद फोन 20,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। जबकि Hdfc बैंक ऑफर के साथ फोन को 18,999 रुपये में खरीद पाएंगे।  Mi 11 Lite स्मार्टफोन का 8GB रैम +128GB वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा। प्री-आर्डर छूट के बाद फोन को 21,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। HDFC बैंक ऑफर पर फोन को 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Mi 11 lite की बिक्री 28 जून से शुरू होगी। Mi 11 Lite स्मार्टफोन Tuscany Coral, Jazz Blue और Vinyl Black कलर ऑप्शन में आता है। Mi 11 Lite स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Mi 11 Lite में 6.5 इंच का एक फ्लैट OLED पैनल दिया गया है। फोन फुल एचडी प्लस एमोलेड डॉट डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2400/1080 पिक्सल होगा। जबकि स्क्रीन ब्राइटनेस 500nits होगी। फोन 90 Hz स्क्रीन रिफ्रेश्ड और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन 10-bit डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है।

कैमरा और बैटरी 

Mi 11 Lite के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP है। इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 5MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसमें वीडियो एडिटिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए एक 16MP का कैमरा दिया गया है। Mi 11 Lite स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट में Snapdragon 732G का इस्तेमाल किया गया है।फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 11 पर काम करेगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 4250 mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

chat bot
आपका साथी