भारत आ रहा है LG का अनोखा ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन LG Wing, इस दिन होगी लॉन्चिंग, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

LG Wing स्मार्टफोन की खासियत इसकी टी शेप्ड ड्यूल स्क्रीन है इसकी मेन स्क्रीन पूरी तरह से 90 डिग्री पर घूम जाती है। इससे दोनों स्क्रीन में T शेप बन जाएगा। LG Wing स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग हो चुकी है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:05 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:05 AM (IST)
भारत आ रहा है LG का अनोखा ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन LG Wing, इस दिन होगी लॉन्चिंग, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह LG Wing की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. LG का अनोखा ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन LG Wing जल्द भारत में लॉन्च होगा। कंपनी की तरफ से फोन की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया गया है। LG Wing स्मार्टफोन भारत में 28 अक्टूबर को दस्तक देगा। स्मार्टफोन की खासियत इसकी टी शेप्ड ड्यूल स्क्रीन है, इसकी मेन स्क्रीन पूरी तरह से 90 डिग्री पर घूम जाएगी। इससे दोनों स्क्रीन में T शेप बन जाएगा।

कंपनी ने जारी किये मीडिया इनवाइट

LG की तरफ से लॉन्चिंग इवेंट के मीडिया इनवाइट्स में किस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में फिलहाल जानकारी नही दी गई है. लेकिन फोन की डिजाइन से LG Wing के लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि LG Wing स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग हो चुकी है, जहां इसे 940 डॉलर करीब 69,049 रुपये में लॉन्च किया गया था। 

LG Wing के स्पेसिफिकेशन्स

फोन की मेन स्क्रीन 6.8 इंच OLED फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आएगी। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 होगा। वहीं सेकेंड्री स्क्रीन का साइज 3.9 इंच होगा। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 1.15:1 होगा। साथ ही फोन में गिंबर मोशन कैमरा टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे वीडियोग्राफी करते वक्त वीडियो कम शेक करेगा। फोन में कुल 6 मोशन कैमरा दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस 

इससे वीडियो शूट करते वक्त कमाल का स्टैबिलाइजेशन मिलेगा।  LG Wing में Qualcomm Snapdragon 765 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग प्रासेस में स्टैंडर्ड Snapdragon 765 प्रोसेसर से 10 फीसदी ज्यादा फास्ट है। LG Wing स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन के स्टोरेज को 2TB तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा और बैटरी 

LG Wing में फोटोग्राफी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 12MP का तीसरा सेंसर मौजूद है। जब​कि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें यूजर्स को 32MP का पॉप-अप कैमरा मिलेगा। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि Qualcomm Quick Charge 4.0+ तकनीक से लैस है। 

chat bot
आपका साथी