गेमिंग और सिनेमा के पसंदीदा लोगों के लिए LG का खास OLED 48CX स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

LG special OLED 48CX स्मार्ट टीवी को खास तौर पर गेमिंग और सिनेमा के पसंदीदा लोगों के लिए लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें इमर्शिव गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है। साथ ही सिनेमा जैसा एक्सपीएंस मिलने का दावा किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 03:22 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 03:22 PM (IST)
गेमिंग और सिनेमा के पसंदीदा लोगों के लिए LG का खास OLED 48CX स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी LG की तरफ से एक खास OLED 48CX स्मार्ट टीवी लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्ट टीवी के तीन मॉडल 48 इंच, 55 इंच और 77 इंच को लॉन्च किया गया है। LG के 48 इंच LG OLED 48CX स्मार्ट टीवी को भारत में 1,99,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। वही 55 इंच मॉडल 1,69,990 रुपये है। 65 इंच वाली स्मार्ट टीवी 2,63,490 रुपये में आएगी। जबकि 77 इंच वाली स्मार्ट टीवी 12,99,990 रुपये में आएगी। इन स्मार्ट टीवी को खास तौर पर गेमिंग और सिनेमा के पसंदीदा लोगों के लिए लॉन्च किया गया है।  कंपनी का दावा है कि इसमें इमर्शिव गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है।

स्पेसफिकेशन्स 

अगर डिस्प्ले की बाते करें, तो LG OLED 48CX स्मार्ट टीवी में सेल्फ LIT LG OLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4K यानी (3840x2160 पिक्सल) का सपोर्ट मिलता है। LG OLED 48CX टीवी में LG Alpha 9 जनरेशन 3 AI प्रोसेसर 4K का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्ट टीवी में 2.2 इंच के 40W साउंड का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही AI Acoustic Tuning और लेटेस्ट गेमिंग फोक्स्ड फीचर्स जैसे हायर फ्रेम रेट, VRR (वेरिएबल रिफ्रेश्ड रेट), ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) और eARC (इन्हैंस्ड ऑडियो रिटर्न चैनल), HDMI 2.1 के सपोर्ट के साथ आएगी। स्मार्ट टीवी में कंसोल की मदद से गेमिंग के लिए कनेक्ट किया जा सकेगा। LG की नई टीवी में स्पोर्ट अलर्ट फीचर दिया गया है, जो व्यूइंग एक्सपीरिएंस को शानदार बनाता है।  

मिलेगा फिल्म मेकर मोड 

स्मार्ट टीवी में Dolby Vision IQ, Dolby Atmos and फिल्ममेकर मोड दिया गया है। ये स्मार्ट टीवी WebOS के साथ बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और Alexa का सपोर्ट मिलेगा। यइसमें गेमिंग के लिए G-SYNC मोड दिया गया है। साथ ही आई प्रोटेक्शन के लिए खास फीचर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी