DATA STORY: जानें-किस देश में 5जी की डाउनलोडिंग स्पीड कितनी है, 2021 में 60 करोड़ होंगे 5जी यूजर्स

एक विश्लेषण के मुताबिक अमेरिका में 4जी की तुलना में 5जी सिर्फ 1.8 गुना तेज है लेकिन दूसरे कई देशों में 5जी काफी तेज है जैसे सऊदी अरब में 5जी सबसे बेहतर है। यहां 4जी की रफ्तार 30.1 एमबीपीएस है। वहीं 5जी इससे 13 गुना तेज करीब 377.2 एमबीपीएस है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:47 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 12:36 PM (IST)
DATA STORY: जानें-किस देश में 5जी की डाउनलोडिंग स्पीड कितनी है, 2021 में 60 करोड़ होंगे 5जी यूजर्स
5G सेलुलर नेटवर्क 5वीं पीढ़ी का नेटवर्क है। यह 4जी की तुलना में तेज़, भरोसेमंद और स्थिर है।

नई दिल्ली, जेएनएन। पूरी दुनिया में 5 जी तकनीक पर तेजी से काम हो रहा है। एक ओर तेजी से 5जी गैजेट्स और मोबाइल बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर-शोर से काम हो रहा है। एरिक्शन की नई मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में 5जी तकनीक का एडॉप्शन (अपनाना) तीन गुना हो जाएगा।

इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस साल के अंत तक 5जी स्मार्टफोन का सब्सक्रिप्शन पूरी दुनिया में 600 मिलियन (60 करोड़) हो जाएगा, जो 2020 में उपभोक्ताओं की संख्या का तीन गुना है। वहीं 2022 में यह आंकड़ा एक अरब के पार पहुंच जाएगा।

विशेषज्ञों के मुताबिक, आम यूजर्स के लिए 4जी नेटवर्क की रफ्तार काफी है। लोग एचडी वीडियो या म्यूजिक डाउनलोड कर रहे हैं और ऐप और गेम का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन 5जी नेटवर्क नई क्रांति का आगाज करने जा रहा है।

किस देश में कितनी है 5जी की रफ्तार

अक्तूबर 2020 के सिग्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5जी की कनेक्टिविटी और रफ्तार अब भी एक बड़ा मुद्दा है। अमेरिका में 21 फीसद समय में ही यूजर 5जी से कनेक्ट हो जाते हैं। यह आंकड़ा यूरोपीय देशों में और कम है। 5जी की रफ्तार 4जी से काफी बेहतर है। एक विश्लेषण के मुताबिक अमेरिका में 4जी की तुलना में 5जी सिर्फ 1.8 गुना तेज है, लेकिन दूसरे कई देशों में 5जी काफी तेज है, जैसे सऊदी अरब में 5जी सबसे बेहतर है। यहां 4जी की रफ्तार 30.1 एमबीपीएस है। वहीं 5जी इससे 13 गुना तेज करीब 377.2 एमबीपीएस है। वहीं दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में 4जी की तुलना में 5जी पांच गुना तेज है। यानी हर देश के यूजर 5जी आने पर डाउनलोडिंग की रफ्तार दो से 10 गुनी तेज होने की उम्मीद कर सकते हैं।

मोबाइल कंपनियों की कितनी है तैयारी

सैमसंग और कई अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने 2019 में ही 5जी हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। एप्पल ने 2020 में 5जी बैंडविथ में कदम रखा। एप्पल 5जी के लिए आईफोन 12 की एक पूरी लाइन लेकर आया है। वहीं 2020 के अंतिम तीन महीने में इतने स्मार्टफोन बेचे, जितने किसी कंपनी ने एक तिमाही में कभी नहीं बेचे हैं। एप्पल का 5जी में डेब्यू भी इस तकनीक में नई ताकत ले आया है।

कितना बेहतर है 5जी और भारत में कब तक आएगा

5G सेलुलर नेटवर्क 5वीं पीढ़ी का नेटवर्क है। यह 4जी की तुलना में तेज़, भरोसेमंद और स्थिर है। यह नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी है। तेज डाउनलोडिंग के अलावा यह वर्तमान हार्डवेयर इकोसिस्टम को मजबूती से जोड़े रखने में भी मदद करेगा। ग्लोबल मोबाइल सप्लायर्स एसोसिएशन के मुताबिक जनवरी 2021 तक 61 देशों के 144 ऑपरेटर्स ने 5जी सर्विस की शुरुआत कर दी है। वहीं 131 देशों के 413 ऑपरेटर्स इसकी कोशिश में हैं। भारत में भी 5जी में काफी निवेश हो रहा है। अनुमान है कि इस साल की दूसरी तिमाही तक कुछ ऑपरेटर्स यह सुविधा शुरू कर देंगे, तो कुछ ऑपरेटर्स को इसमें एक-दो साल का वक्त भी लग सकता है। 

chat bot
आपका साथी