Jio डाटा बूस्टर रिचार्ज पैक्स 11 रुपये से शुरू, खत्म होगी दैनिक डाटा की टेंशन

अगर आपकी डाटा FUP लिमिट भी समय से पहले खत्म हो जाती है तो Jio का 11 रुपये का डाटा बूस्टर आपके लिए बेहतर रिचार्ज विकल्प साबित हो सकता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 01:14 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:02 AM (IST)
Jio डाटा बूस्टर रिचार्ज पैक्स 11 रुपये से शुरू, खत्म होगी दैनिक डाटा की टेंशन
Jio डाटा बूस्टर रिचार्ज पैक्स 11 रुपये से शुरू, खत्म होगी दैनिक डाटा की टेंशन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio मासिक, छमाही और वार्षिक प्लान के साथ डाटा बूस्टर प्लान भी उपलब्ध कराती है। इन प्लान्स के तहत यूजर्स डाटा की FUP लिमिट खत्म होने के बाद डाटा रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आपकी डाटा FUP लिमिट भी समय से पहले खत्म हो जाती है तो Jio का 11 रुपये का डाटा बूस्टर आपके लिए बेहतर रिचार्ज विकल्प साबित हो सकता है। इसके अलावा भी कंपनी कुछ अन्य डाटा बूस्टर पैक उपलब्ध करा रहे हैं।

Jio डाटा प्लान्स में होती है FUP लिमिट:

यूजर Jio नेटवर्क पर चाहें जो भी डाटा प्लान लें उन्हें हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए प्रतदिन डाटा उपलब्ध कराया जाता है। यानी अगर आपने 399 रुपये का प्लान लिया है तो उसमें यूजर को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसके बाद इंटरनेट स्पीड 60Kbps उपलब्ध कराई जाती है। इसी के लिए कंपनी ने कुछ डाटा बूस्टर पैक्स भी उपलब्ध कराए हैं। इसके तहत अगर यूजर चाहें तो प्रतिदिन डाटा खत्म होने के बाद डाटा बूस्टर पैक रिचार्ज करा सकता है। इसमें उसे हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जाता है।

Jio डाटा बूस्टर:

कंपनी 11 रुपये का एक प्लान ऑफर कर रही हैं। इसके तहत यूजर को 400MB अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 21 रुपये के प्लान में 1 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा एक 51 रुपये का वाउचर भी उपलब्ध है। इसके तहत 3 जीबी डाटा दिया जाता है। वहीं, 101 रुपये के प्लान में 6 जीबी डाटा दिया जाएगा। इनका इस्तेमाल यूजर्स मौजूदा प्लान के साथ कर सकते हैं।

Airtel और Vodafone डाटा बूस्टर:

Airtel 29 रुपये का डाटा बूस्ट पैक उपलब्ध करा रहा है। इसके तहत यूजर्स को 150 एमबी 2G/3G/4G डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, Vodafone की बात करें तो पोस्टपेड यूजर्स को 250 रुपये के पैक पर एक बिल साइकल के लिए 1 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। इसके अलावा 100 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 100 एमबी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता भी एक बिल साइकल की है।

यह भी पढ़ें:

पुलवामा अटैक के बाद WhatApp ग्रुप्स पर शेयर की जा रहीं फेक न्यूज समेत कई अन्य मैसेजेज

इस ऐप को भूलकर भी न करें डाउनलोड, खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, RBI ने दी चेतावनी

BSNL ने 98 रुपये के प्रीपेड प्लान को किया Revise, अब मिलेगा 2GB डाटा प्रतिदिन 

chat bot
आपका साथी