Jio का जलवा! मई में जुड़े 47.65 लाख नये ग्राहक, जानिए Airtel और Vi की हालत : TRAI रिपोर्ट

TRAI के मई 2021 के आकंड़ों के मुताबिक Reliance Jio के ग्राहकों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। जबकि Bharti Airtel और Vi के ग्राहकों की संख्या में कमी नहीं हुई है। जून 2020 के बाद पहली बार Reliance Jio की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 03:23 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:52 AM (IST)
Jio का जलवा! मई में जुड़े 47.65 लाख नये ग्राहक, जानिए Airtel और Vi की हालत : TRAI रिपोर्ट
मई 2012 में Jio के ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio का दबदबा लगातार भारत में जारी है। जबकि Airtel और Vodafone-Idea (Vi) को नुकसान उठाना पड़ रहा है। टेलिकॉम रेगयुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की मई 2021 के रिपोर्ट के मुताबिक Reliance Jio के ग्राहकों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। जबकि Bharti Airtel और Vi के ग्राहकों की संख्या में कमी नहीं हुई है। जून 2020 के बाद यह मौका है, जब Reliance Jio की संख्या में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है।

किसके साथ जुड़े कितने ग्राहक 

इस साल अप्रैल में 5.17 लाख नये ग्राहकों ने Airtel से जुड़े थे। हालांकि एक माह बाद मई 2021 में 46.13 लाख ग्राहकों ने Airtel का साथ छोड़ दिया है। अगर jio की बात करें, तो मई 2021 में Jio से 47.65 लाख नये ग्राहक जुड़े थे। वही जून 2021 में नये ग्राहकों के जुड़ने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान करीब 35.55 लाख नये ग्राहकों ने Jio से जुड़े हैं। Airtel और Jio के अलग Vi को इस साल अप्रैल और मई में लगातार नुकसान उठाना पड़ा है। इस साल मई में करीब 18.1 लाख ग्राहकों Vi का साथ छोड़ दिया था। वही मई में 42 लाख ग्राहकों ने Vi के नेटवर्क से दूरी बना ली है।

वायरलेस मार्केट शेयर (मई 2021)

Reliance Jio - 36.64% Bharti Airtel - 29.60% वोडाफोन-आइडिया - 23.59% BSNL - 9.89%

तेजी से नंबर पोर्ट करा रहे यूजर्स 

मई 2021 के आंकड़ों पर गौर करें, तो भारत में तेजी से यूजर्स नंबर पोर्ट करा रहे हैं। इसकी वजह से खराब नेटवर्क हैं। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 72.8 लाख लोगों ने अपनी मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी (MNP) की रिक्वेस्ट भेजी है। अप्रैल 2021 के मुकाबले मई में MNP रिक्वेस्ट की संख्या 593.61 मिलियन रही, जिसकी संख्या अप्रैल में 586. 33 मिलियन थी। मई में एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 986.11 मिलियन रही है।

chat bot
आपका साथी