Jagran HiTech Awards 2021 - स्मार्ट TV ऑफ दी ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार

इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247 नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें SMART TV OF THE YEAR भी एक कैटगरी है आइए जानते हैं इस साल के सबसे अच्छे स्मार्ट टीवी के नॉमिनी के बारे में।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:50 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2021 - स्मार्ट TV ऑफ दी ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार
यह Jagran Hitech की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com आगामी 3 दिसम्बर, को 'Jagran HiTech Awards 2021' का आयोजन करने जा रही है। ये Awards मोबाइल (Tech) और मोबोलिटी (Auto) के क्षेत्र में दिग्गजों को दिए जाएंगे। इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247, नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें SMART TV OF THE YEAR भी एक कैटगरी है, आइए जानते हैं इस साल के सबसे अच्छे स्मार्ट टीवी के नॉमिनी के बारे में।

OnePlus TV U Series 65 U1S

वनप्लस टीवी यू सीरीज 65 UIS (OnePlus TV U Series 65 U1S) इस साल के सबसे अच्छे स्मार्ट टीवी अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुआ है। भारत में इस टीवी की सीरीज 50, 55 और 65 के इंच वाले 3 साइज में लांच हुई है। यह टीवी 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

LED डिस्प्ले वाले इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 2 USB पोर्ट और 3 HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं। यह एंड्रॉएड 10 पर काम करता है। इसमें हैंड्स फ्री वॉइस कंट्रोल दिया गया है। साथ ही यूजर इसमें गेम मोड, किड्स मोड जैसे मोड भी सेलेक्ट कर सकता है। इसमें डाटा सेवर जैसा फीचर भी दिया गया है। इसमें डॉल्बी ऑडियो ट्यून्ड 30 वॉट का स्पीकर मिलता है। इसमें HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 71,998 है।

SONY BRAVIA 55 INCH XJ90

सोनी ब्रेविआ 55 इंच अक्सजे 90 (SONY BRAVIA 55 INCH XJ90) स्मार्ट टीवी की रेंज में बेस्ट टीवी कहा जा सकता है। यह TV quantum dot टेक्नोलॉजी से बना है। साउंड के लिए इसमें Dolby Audio और Dolby Atmos के सपोर्ट वाले 20वॉट के स्पीकर दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB पोर्ट्स और 4 HDMI पोर्ट्स दिए गए हैं। यह TV भारत में XR Cognitive प्रोसेसर का पहला टीवी माना जा रहा है। इसमें यूजर को ऑटो वॉइस सर्च का फीचर मिलता है। यह Google Play, Chromecast, Netflix और Prime Video जैसी ऐप को सपोर्ट करता है। इस टीवी की कीमत 1,31,990 रूपये है।

REDMI SMART TV X65

रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स65 (REDMI SMART TV X65) स्मार्ट टीवी में 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2 USB और 3 HDMI पोर्ट और 5.0 का ब्लूटूथ मिलता है। इसमें Dolby Atmos और Dolby Audio सपोर्ट के साथ 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है।

यह TV एंड्रॉएड 10 पर काम करता है। इस टीवी में किड्स मोड, पैरेंटल लॉक और यूनिवर्सल सर्च जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स65 Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar जैसी ऐप को सपोर्ट करता है। आप इसको Alexa के साथ कनेक्ट कर स्मार्ट सर्च कर सकते हैं। इस टीवी को आप 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

SAMSUNG NEO QLED

सैमसंग निओ क्यूएलइडी (SAMSUNG NEO QLED ) स्मार्ट टीवी टेक की दुनिया में एक नया इन्वेंशन है। इस टीवी को लेटेस्ट Quantum Matrix Technology Pro के साथ लांच किया गया है। इसमें Neo Quantum Processor 8K दिया गया है, जो यूजर को रियलटाइम सीन एक्सपीरियंस देता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम टाइजेन पर काम करता है।

8K रेजोल्यूशन के इस टीवी में backlight dimming फीचर भी दिया गया है। SAMSUNG NEO QLED का साउंड सिस्टम Technology Dolby Digital Plus बेस्ड है, जो आपको 3D साउंड इफेक्ट का एक्सपीरियंस देता है। मतलब इसमें केवल साइड के स्पीकर से ही नहीं, बल्कि स्क्रीन पर जो एक्शन जहां होगा, वही से साउंड प्रोड्यूस होती है। इस टीवी में 3 USB सपोर्ट और 4 HDMI सपोर्ट दिए गए हैं। अल्ट्रा स्लिम इस टीवी की कीमत 13,49,990 रुपये है।

LG OLED 8K

एलजी ओएलइडी 8के (LG OLED 8K) स्मार्ट टीवी की सीरीज में एक बेहतरीन पेशकश है। यह टीवी self-lit pixels टेक्नोलॉजी के साथ बना है, जो क्रिस्टल क्लियर पिक्चर क्वालिटी का एक्सपीरियंस कराती है। इस टीवी के डिस्प्ले में 100% color fidelity का फीचर दिया गया है, जिससे स्क्रीन पर दिखने वाली इमेज एकदम ऑरिजनल ऑब्जेक्ट की तरह दिखती है। इसक प्रोसेसर α9 Gen3 AI है।

यह टीवी 8K रेजॉल्यूशन के साथ आता है। यह टीवी LG webOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के 80 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। LG OLED 8K टीवी के 88 इंच की कीमत 2,119,470 रुपये है।

अवार्ड और नॉमिनी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - https://event.jagran.com/events/hitech-awards/mobile.html

chat bot
आपका साथी