Jagran HiTech Awards 2021, गैजेट्स ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार

लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com आगामी 3 दिसम्बर को Jagran HiTech Awards 2021 का आयोजन करने जा रही है। ये Awards मोबाइल (Tech) और मोबोलिटी (Auto) के क्षेत्र में दिग्गजों को दिए जाएंगे। इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247 नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 04:46 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2021, गैजेट्स ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार
Jagran HiTech Awards 2021 की यह है फाइल फोटो

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com आगामी 3 दिसम्बर, को Jagran HiTech Awards 2021 का आयोजन करने जा रही है। ये Awards मोबाइल (Tech) और मोबोलिटी (Auto) के क्षेत्र में दिग्गजों को दिए जाएंगे। इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247, नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। गैजेट ऑफ दी ईयर भी एक कैटगरी है, आइए जानते हैं साल के सबसे अच्छे गैजेट्स के नॉमिनी के बारे में।

GoPro Hero 10 Black

गो प्रो हीरो 10 ब्लैक (GoPro Hero 10 Black) एक प्रकर का एक्शन कैमरा है, जो अपने ब्रांड के पहले वाले कैमरों से ज्यादा फीचर के साथ मार्किट में उतारा गया है। कम्पनी का दावा है कि यह कैमरा इम्प्रूव्ड वीडियो रिकॉर्डिंग, यूआई परफोर्मेंस, हाइपरस्मूथ 4.0 स्टेब्लाइजेशन की फैसिलिटी से लेस है। GoPro Hero 10 Black में SD टाइप फ्लैश मैमोरी दी गयी है।

इस कमरे की कीमत भारत में 54,500 रुपये है, इसके अलावा GoPro Hero 9 Black को 43,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें नया GP2 प्रोसेसर लगा है, जो 5.3K 60fps, 4K 120fps और 2.7K 240fps तक वीडियो शूट कर सकता है। GoPro Hero 10 Black 23MP फोटो कैप्चर कर सकता है, साथ ही आप 5.3K रिजॉल्यूशन पर शूट की गई वीडियो क्लिप से 19.6MP का Still फोटो ले सकते हैं। इस कैमरे में आपको Noise Reduction और लोकल टोन मैपिंग का फीचर भी मिलता है।

OnePlus Watch

वनप्लस वॉच (OnePlus Watch) कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है। इस वॉच में आपको बेसिक से लेकर मॉडर्न तक सभी फीचर मिलते हैं। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से बनी इस वॉच का AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टवॉच की मदद से आप App पर ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट, स्लीप हॉर्स और स्ट्रेस ट्रैकर जैसे हेल्थ रिकॉर्ड मेन्टेन रख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इस वॉच को OnePlus TV के रिमोट कंट्रोल की तरह भी यूज कर सकते हैं।

अगर आप टीवी देखते-देखते सो जाते हैं और आपकी वॉच TV से कनेक्टेड है, तो यह 30 मिनट बाद ऑटोमैटिकली TV को ऑफ कर देती है। अगर आप फिटनेस लवर हैं, तो OnePlus Watch में आप 110 से ज्यादा टाइप के वर्कआउट मोड्स को एन्जॉय कर सकते हैं। यह वॉच IP68 सर्टिफाइड है और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस भी है, जिसको पहन कर स्विमिंग भी की जा सकती है। इस स्मार्टवॉच में 405mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि इसको केवल 20 मिनट में फुल चार्ज करके वन वीक तक यूज कर सकते हैं। आप इस स्मार्टवॉच को 14,999 रूपये में खरीद सकते हैं।

Dyson Hot Cool 2021 Air Purifier

डायसन हॉट एंड कूल एयर प्यूरीफायर (Dyson Hot & Cool 2021 Air Purifier) डायसन कंपनी द्वारा लांच किया गया है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, एयर प्यूरीफायर इंसान की जरूरत बनता जा रहा है। यह न केवल एयर प्यूरीफाय करता है, बल्कि टेम्परेचर को भी मेन्टेन करता है। इसकी बॉडी मजबूत प्लास्टिक से बनी है।

आपको इसके दो कलर वैरिएंट मिलते है। इसका एयर फ्लो लेवल 1044 CMH है। आप इसके एयर फ्लो को बैकवर्ड और फॉरवर्ड डायरेक्शन में सेट कर सकते हैं। इसका फिल्टर टाइप HEPA, Activated Carbon है। इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 39,900 रूपये हैं। इसमें आपको एयर स्पीड सेटिंग के 10 ऑप्शन मिलते हैं। डायसन हॉट एंड कूल एयर प्यूरीफायर का कवरेज एरिया 600 sq ft है।

Amazon Echo Show 8 2nd Gen

अमेजन इको शो 8 (Amazon Echo Show 8) एक स्मार्ट-स्पीकर है, जो पहले जेनरेशन की तुलना में काफी अपग्रेडिड है। इसमें 13MP का कैमेरा दिया गया है, जिसको यूजर वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकता है। इस पर अपनी पसंदीदा मूवी और सीरीज का मजा भी लिया जा सकता है।

अपने घर के कैमरे को इससे कनेक्ट कर आप पूरी तरह अपने घर को मॉनिटर कर सकते हैं। Alexa इनबिल्ट इस स्मार्ट स्पीकर के जरिए यूजर अपने घर की लाइट, AC, गीजर और टीवी को वॉइस कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा Amazon Echo Show 8 का इस्तेमाल रिमाइंडर और टाइमर के लिए भी किया जा सकता है। यह एक किड्स फ्रेंडली गैजेट है। अमेजन इको शो 8 को 10,499 रूपये में खरीदा जा सकता है।

अगर आप भी इन गैजेट्स में से किसी गैजेट को यूज कर रहे हैं, तो अपने फेवरेट नॉमिनी को वोट करने के लिए या अवॉर्ड और नॉमिनी के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://event.jagran.com/events/hitech-awards/mobile.html

chat bot
आपका साथी