Jagran HiTech Awards 2020: टेक इनोवेशन ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस पुरस्कार समारोह की सबसे खास बात ये है कि यहां मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब टेक इनोवेशन ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:47 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: टेक इनोवेशन ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार
यह दैनिक जागरण की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस पुरस्कार समारोह की सबसे खास बात ये है कि यहां मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब टेक इनोवेशन ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

Samsung Galaxy Fold 2

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 (Samsung Galaxy Fold 2) स्मार्टफोन की कीमत 1,49,999 रुपये है। सैमसंग के इस नए फोल्डेबल फोन में मायस्टिक ब्लैक और मायस्टिक ब्रोंज कलर मौजूद हैं। इसमें 7.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, वहीं मोड़े जाने के बाद 6.2 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले मिलता है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर, 12GB रैम, 128GB स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें मेन कैमरा 12MP का है, दूसरा कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है, तीसरा 12MP का टेलीफोटो लेंस है। इसके साथ ही फोन में 4k वीडियो के लिए 960fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है। सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, WiFi 6, ब्लूटूथ वी5.0, GPS और USB टाइप-सी पोर्ट फीचर हैं। स्टीरियो स्पीकर की 4500mAh की बैटरी है।

Moto Razr 5G

मोटो रेजर 5जी (Moto Razr 5G) स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 5G नेटवर्क सपोर्ट, 6.2 इंच की फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले सुविधा है। पॉलिश ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में मिलने वाले इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 10 आधारित My UX OS भी मिलता है। फोन को 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। इसके कैमरा की बात करें तो मेन कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 48MP का है। जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए 20MP लेंस वाला डबल कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, NFC और टाइप-सी पोर्ट फीचर हैं। इसमें 2800mAh की बैटरी है। वहीं बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Samsung Galaxy Z Flip

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप (Samsung Galaxy Z Flip) ब्लैक और पर्पल कलर में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज और 7 नैनोमीटर का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर जैसी सुविधा है। वहीं मुड़ने के बाद इसमें 1.1 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिससे नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं, म्यूजिक प्ले किया जा सकता है और म्यूजिक को पोज भी किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो मेन कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ 10MP का है। इसके रियर पैनल में दो कैमरे हैं, जो 12MP के हैं। वहीं एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। इसमें 3300mAh की बैटरी है। वहीं बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन के वायरलेस पावर शेयर की मदद से किसी अन्य फोन को भी चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi, ब्लूटूथ 5.0, LTE और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

iPad Air 2020

आईफोन एयर 2020 (iPad Air 2020) की कीमत 54,900 रुपये है। इसमें मैजिक सपोर्ट की-बोर्ड है। साथ में बेहतर LTE सपोर्ट भी मिलता है। इसे रीडिजाइंड बॉडी और फ्लैट बॉर्डर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें सिंगल रियर कैमरा, 10.9 इंच का LCD डिस्प्ले, टच आईडी फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन का इंटीग्रेशन पावर बटन भी दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का सिंगल कैमरा है। वहीं f/2.0 अपर्चर के साथ 7MP का फ्रंट कैमरा है।

Samsung the Frame 2020

सैमसंग द फ्रेम 2020 (Samsung the Frame 2020) स्मार्ट TV के तौर पर लॉन्च किया गया था। जो तीन साइज में मिलता है। इसमें पहला साइज 50 इंच का है, दूसरा 55 इंच का है और तीसरा 65 इंच का है। कीमत की बात करें तो 50 इंच वाले स्मार्ट TV की कीमत 74,990 रुपये है, 55 इंच वाले स्मार्ट TV की कीमत 84,990 रुपये है और 65 इंच वाले स्मार्ट TV की कीमत 1,39,990 रुपये है। यह पतला TV कलर के मामले में भी काफी दमदार है।

chat bot
आपका साथी