Jagran HiTech Awards 2020: आज शाम 6 बजे एक साथ एक मंच पर दिखेंगे मोबाइल और मोबिलिटी के दिग्गज, आप भी जुड़ें हमारे साथ

डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर 2020 को यानी आज शाम 6 बजे Jagran HiTech Awards 2020 का आयोजन कर रहा है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा और इस शो का प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:05 AM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: आज शाम 6 बजे एक साथ एक मंच पर दिखेंगे मोबाइल और मोबिलिटी के दिग्गज, आप भी जुड़ें हमारे साथ
Jagran Hitech Awards 2020 की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली। मोबाइल और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दोनों देश की बहुत ही खास इंडस्ट्री हैं। यहां से जो भी उत्पाद मार्केट में आते हैं उसका आम से लेकर खास हर किसी पर असर पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को यानी आज शाम 6 बजे 'Jagran HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा और इस शो का प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है।

टेक्नोलॉजी ने लोगों के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है और इसका सबसे बड़ा फायदा मोबाइल और ऑटोमोबाइल को मिला है। टेक्नोलॉजी और नए-नए इनोवेशन की वजह से आज दोनों ही इंडस्ट्री सफलता की ऊंचाइयों को छू रही हैं। बतौर डिजिटल मीडिया Jagran.com मोबाइल और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लगातार हो रहे विस्तार से वाकिफ है। Jagran HiTech Awards 2020 उसी मोबाइल और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के विस्तार और श्रेष्ठता का अवॉर्ड है।

मोबाइल और ऑटोमोबाइल की श्रेणियां

Jagran HiTech Awards 2020 में वर्चुअल तरीके से मोबाइल और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अचीवर्स को अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें कुल 32 श्रेणियां हैं, जिसमें 13 मोबाइल और 19 ऑटोमोबाइल की श्रेणियां शामिल हैं।

मोबाइल की श्रेणियां 2020 कैमरा फोन ऑफ दी ईयर 2020 प्रीमियम फोन ऑफ दी ईयर 2020 बजट स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर 2020 मिड-बजट स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर 2020 लैपटॉप ऑफ दी ईयर  2020 परफॉर्मेंस स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर 2020 गैजेट्स ऑफ दी ईयर 2020 स्मार्ट टीवी ऑफ दी ईयर  2020 टेक इनोवेशन ऑफ दी ईयर 2020 स्मार्ट वीयरेबल ऑफ दी ईयर  2020 टीडब्ल्यूएस ईयरफोन ऑफ दी ईयर  2020 टेक मेन्यूफेक्चर ऑफ दी ईयर 2020 स्मार्टफोन ऑफ दी ईयर

ऑटोमोबाइल की श्रेणियां

2020 बाइक मेन्यूफेक्चरर ऑफ दी ईयर  2020 ईवी टू-व्हीलर ऑफ दी ईयर 2020 व्यूअर्स चॉइस टू-व्हीलर ऑफ दी ईयर 2020 सेडान ऑफ दी ईयर  2020 हैचबैक ऑफ दी ईयर  2020 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ दी ईयर  2020 कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ दी ईयर 2020 मिड-साइज एसयूवी ऑफ दी ईयर 2020 फुल-साइज एसयूवी ऑफ दी ईयर 2020 एमपीवी ऑफ दी ईयर 2020 लग्जरी कार ऑफ दी ईयर 2020 लग्जरी एसयूवी ऑफ दी ईयर 2020 व्यूअर्स चॉइस ऑफ दी ईयर 2020 कार ऑफ दी ईयर 2020 ईवी ऑफ दी ईयर 2020 कार मेन्यूफेक्चरर ऑफ दी ईयर  2020 स्कूटर ऑफ दी ईयर  2020 परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर  2020 मोटरसाइकिल ऑफ दी ईयर 

मोबाइल के उम्मीदवारों के चयन के लिए जूरी का एक खास पैनल 

मोबाइल के जूरी पैनल में शामिल हैं - कोनार्क त्यागी (कंसल्टिंग एडिटर फोर टेक्नोलॉजी – जागरण न्यू मीडिया), रमेश सोमानी  (सीईओ एंड चीफ एडिटर, एक्जीबिट ग्रुप),  सिद्धार्था शर्मा (टेक एंड ऑटो एक्सपर्ट), इरशाद कलीबुल्लाह (एडिटर इन चीफ, माय स्मार्ट प्राइस), अभिषेक तेलांग (टेक गुरु)।

ऑटोमोबाइल के उम्मीदवारों के चयन के लिए जूरी का एक खास पैनल 

ऑटोमोबाइल के जूरी पैनल में शामिल हैं – हनी मुस्तफा (वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड में रह चुके है शामिल), अविक चटोपाध्याय (को-फाउंडर एंड पार्टनर, एक्सपीरियल), आशीष झा (कंसल्टिंग आटोमोटिव जर्नलिस्ट), विक्रम गौर (सह-संस्थापक मोटरस्क्राइब्स), अर्पित महेंद्र (एक्सप्रेस ड्राइव्स के संपादक), रोनोजॉय मुखर्जी (मिलियनर एशिया एंड पीक लाइफ), सिद्धार्था शर्मा (टेक एंड ऑटो एक्सपर्ट), कोनार्क त्यागी (कंसल्टिंग एडिटर टेक्नोलॉजी - जागरण न्यू मीडिया), नंद कुमार नायर नंद कुमार नायर (कंसल्टिंग एडिटर ऑटोमोबाइल - जागरण न्यू मीडिया)। 

विजेताओं का फैसला ऑनलाइन वोटिंग और जूरी सदस्यों के अंतिम निर्णय को ध्यान में रखकर किया जाएगा। आप भी इस अवॉर्ड शो के गवाह बनें और इस लिंक पर जाकर जुड़ें हमारे साथ।  

chat bot
आपका साथी