Realme भारत में लॉन्च करने जा रही है 200MP वाला कैमरा फोन? कंपनी ने किया खुलासा, इन खूबियों से लैस होगा फोन

Realme 200MP camera phone दरअसल Realme अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में जिस Dimensity 1200 चिपसेट का इस्तेमाल करने जा रही है वो चिपसेट 200MP कैमरा सपोर्ट करने में सक्षम है। बता दें कि मौजूदा वक्त में Realme की तरह से सबसे बड़ा 108MP का कैमरा फोन लॉन्च किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:24 PM (IST)
Realme भारत में लॉन्च करने जा रही है 200MP वाला कैमरा फोन? कंपनी ने किया खुलासा, इन खूबियों से लैस होगा फोन
यह Realme की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, आइएएनएस। Realme 200MP camera phone : MediaTek ने मंगलवार को फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन के लिए नये चिपसेट Dimensity 1200 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस दौरान चिपमेकर कंपनी Mediatek की तरफ से ऐलान किया गया कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme सबसे पहले भारत में Dimensity 1200 चिपसेट के साथ अपना नया फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसी ऐलान के साथ संभावना जताई जा रही है कि क्या Realme भारत में 200MP वाला फ्लैगशिप 5G फोन लॉन्च करने जा रही है। दरअसल Realme अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में जिस Dimensity 1200 चिपसेट का इस्तेमाल करने जा रही है, वो चिपसेट 200MP कैमरा सपोर्ट करने में सक्षम है। बता दें कि मौजूदा वक्त में Realme की तरह से सबसे बड़ा 108MP का कैमरा फोन लॉन्च किया गया है। 

शानदार गेमिंग और कनेक्टिविटी का मिलेगा सपोर्ट 

MediaTek India के मैनेजिंग डॉयरेक्टर Anku Jain ने कहा कि MediaTek Dimensity 1200 भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नई शुरुआत करेगा। इसमें विश्व के बेहतरीन फ्लैगशिप फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। यह चिपसेट शानदार प्रोसेसर टेक्नोलॉजी, कैमरा, AI फीचर्स, गेमिंग और कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। दरअसल भारत में पिछले कुछ वक्त में गेमिंग और प्रोफेशनल फोटोग्राफी का चलन बढ़ा है। इसी जरूरत के देखते हुए MediaTek की तरफ से भारत में नया चिपसेट लॉन्च किया गया है। इस फ्लैगशिप 5G चिपसेट टेक्नोलॉजी के साथ MediaTek Dimensity 1200 SoC यूजर्स के एक्सपीरिएंस को अगले लेवल पर ले जाएगी।

कम बैटरी को होगी खपत 

जैन के मुताबिक 6nm MediaTek Dimensity 1200 SoC सबसे तेज ऑक्टाकोर CPUs होगा, जो 3GHz क्लॉक स्पीड के साथ 22 फीसदी तेज CPU परफॉर्मेंस देगा। साथ ही 25 फीसदी ज्यादा ऊर्जा की खपत करेगा। इसमें Arm Mali-G77 MC9 GPU और 6 core MediaTek APU 3.0 का सपोर्ट मिलेगा। इससे फास्ट रिफ्रेश्ड रेट, गेमिंग एक्सपीरिएंस का सपोर्ट मिलेगा। यह MediaTek HyperEngine 3.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। MediaTek Dimensity 1200 SoC वायरलेस ऑडियो को इंप्रूव करेगा। इसमें  MediaTek MiraVision HDR video प्लेबैक और AV1 वीडियो डिकोडिंग, सिनेमा ग्रेड विजुअल्स एक्सपीरिएंस का सपोर्ट मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी